भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. भारत को बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 19 सितंबर को खेलना है. लेकिन इससे पहले बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें विराट कोहली और गौतम गंभीर आमने-सामने आएं हैं. दरअसल, विराट और गंभीर के बीच मैदान पर काफी लड़ाई होते हुए देखी गई है. लेकिन अब दोनों ही दिग्गज एक ही खेमे में काम कर रहे हैं. इस बीच विराट ने गंभीर का इंटरव्यू लिया है, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया शेयर किया है.
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर विराट कोहली और गौतम गंभीर इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि साल 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल को याद किया गया है. उसके बाद वीडियो में ऐतिहासिक पल को दर्शाया गया है, जब टीम इंडिया ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता था. उसके बाद विराट ने गंभीर से सवाल किए हैं और इंटरव्यू की शुरुआत हुई है.
विराट-गंभीर के बीच ऐसा रहा इंटरव्यू
वीडियो में आप देख सकते हैं कि गंभीर शुरुआत करते हुए कहा, 'मुझे अच्छे से याद है कि ऑस्ट्रेलिया में सीरीज आपकी काफी अच्छी रही थी और आपने बहुत सारे रन बनाए थे. ये मेरे लिए वैसा था, जैस मैंने नेपियर में खेला था. अगर मैं वापस देखता हूं, तो क्या मैं एक बार फिर ढाई दिन तक बल्लेबाजी कर सकता हूं? मुझे लगता है कि ये मैं दोबारा नहीं कर सकता हूं. मैं अपनी लाइफ में उसके बाद कभी भी उस जोन में नहीं रहा.
गंभीर ने आगे कहा, 'इसी वजह से मैं महसूस कर सकता हूं कि उस जोन में कैसा एहसास रहा होगा, जो वाकई काफी शानदार है. मुझे उम्मीद है कि आपने भी उसे कई बार एहसास किया होगा.' इस बीच विराट कोहली ने गंभीर से कहा, 'लेकिन जब आप बल्लेबाजी कर रहे थे, तो आपकी विपक्षी खिलाड़ियों से बहस हुई थी, तो क्या आपने सोचा था कि आप उस जोन से बाहर आ सकते हैं और उसके बाद आप आउट होने लगे या फिर खुद को और मोटिवेटेड रखा.'
वहीं कोहली की इस बात पर गंभीर ने जवाब देते हुए कहा, 'आपके मुझसे ज्यादा विवाद हुए हैं. आप मुझसे बेहतर इस सवाल का जवाब दे सकते हैं.' हालांकि इस बात के बाद गंभीर और विराट दोनों ही जोर-जोर से हसंने लगते हैं. विराट और गंभीर का ये इंटरव्यू फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
यह भी पढे़ं- ध्रुव जुरेल-सरफराज खान और यशयस्वी जायसवाल के बीच जंग, देखें कैसे हैं इन युवा खिलाड़ियों के आकंड़े
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.