IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही है कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां देखें लाइव

विवेक कुमार सिंह | Updated:Jan 24, 2024, 12:59 PM IST

Rohit Sharma and Ben Stokes, Photo Credit- Twitter

India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा.

डीएनए हिंदी: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल (WTC Final) में दो बार जगह बनाने वाली भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अब उस टीम का सामना करने के लिए तैयार हैं, जिसने आधुनिक टेस्ट को पूरी तरह से बदल दिया है. अपने बैजबॉल क्रिकेट की वजह से दुनियाभर के गेंदबाजों के मन में दहशत फैलाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाजों की अब भारतीय पिच पर भारतीय गेंदबाजों के सामने अग्निपरीक्षा होने वाली है. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. पिछले दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय टीम बदलवा के दौर से गुजर रही है और इस सीरीज में देखना होगा कि यह बदलाव अब तक कितना सही रहा है. इस सीरीज के भी मैच आप भारत में लाइव देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: ICC ने चुनी साल 2023 की बेस्ट प्लेइंग 11, रोहित शर्मा बने वनडे टीम के कप्तान

भारतीय टीम की सबसे मजबूत क्षेत्र बल्लेबाजी है लेकिन जब मुकाबले भारत में हों तो स्पिनर्स की भूमिका सबसे अहम हो जाती है. ऐसे में रोहित शर्मा, शुभमन गिल और केएल राहुल के बाद रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन पर सबसे ज्यादा दारोमदार होगा. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, रजत पाटिदार जैसे बल्लेबाजों को खुद को साबित करने के मौका होगा. तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार शमी की कमी को पूरी करने की कोशिश करेंगे. जरूरत पड़ने पर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव इंग्लैंड के बल्लेबाजों की परीक्षा ले सकते हैं. 

भारत में कहां देखें लाइव मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को भारत में टीवी और आनलाइन लाइव देखा जा सकता है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले मैच को जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकता है. टीवी पर मैच का सीधा प्रसारण देखने के लिए आपको स्पोर्ट्स 18 लगाना होगा. इस मैच को क्रिकेट फैंस भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा. मैच के लिए टॉस 9 बजे होगा. 

Ind vs Eng Test Series 2024 के लिए इंग्लैंड की टीम

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, जेम्स एंडरसन, डैनियल लॉरेंस, गस एटकिंसन, टॉम हार्टले और रेहान अहमद. 

Ind vs Eng Test Series 2024 के लिए भारतीय टीम

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, श्रीकर भरत, ध्रुव जुरेल, आवेश खान और कुलदीप यादव और अक्षर पटेल. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ind vs eng IND vs ENG 1st Test India vs England Live Streaming rohit sharma ben stokes