IND vs ENG Test: जसप्रीत बुमराह को ICC ने लगाई फटकार, ओली पोप के साथ मैदान पर किया था ये काम

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Jan 29, 2024, 04:53 PM IST

भारत बनाम इंग्लैंड, जसप्रीत बुमराह

India vs England Test Series 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज और इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप के बीच तकरार देखने को मिली थी.

डीएनए हिंदी: हैदराबाद में इंग्लैंड के ओली पोप की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम को 28 रन से मुकाबला गंवाना पड़ा. इस मुकाबले के पहले दो दिन भारतीय टीम पूरी तरह से हावी नजर आ रही थी लेकिन तीसरे दिन जब इंग्लैंड दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो ओली पोप ने मैच को भारत की झोली से छिनने का काम करना शुरू किया और उन्होंने 196 रन की पारी खेल डाली. उनकी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रन बना डाले और चौथी पारी में भारतीय टीम के सामने 231 रन का लक्ष्य रखा, जो टीम इंडिया के लिए विशाल साबित हुआ और वे 202 रन पर ही ढेर हो गए. 

ये भी पढ़ें: हैदराबाद में हार के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं रविंद्र जडेजा

ओली पोप की इस पारी ने भारत को गहरा जख्म तो दिया ही साथ ही उनके साथ भिड़ने वाले जसप्रीत बुमराह को आईसीसी ने फटकार लगाई और सजा सुनाई. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को हैदराबाद टेस्ट के दौरान रन लेते समय इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप के रास्ते में आने और उसकी वजह से अनुचित शारीरिक संपर्क के कारण फटकार और एक डिमेरिट अंक लगाया गया है. बुमराह का अपराध आईसीसी आचार संहिता के तहत लेवल एक का अपराध है. उनके अनुशासन रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी लगाया गया क्योंकि 24 महीने में यह उनका पहला अपराध है. 

थर्ड और फोर्थ अंपायर ने बुमराह पर लगाया आरोप

आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी के 81वें ओवर की है जब बुमराह जान बूझकर ओली पोप के रास्ते में आ गए जब वह रन ले रहे थे जिससे अनुचित शारीरिक संपर्क भी हुआ.’’ बुमराह को अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.12 के उल्लंघन का दोषी पाया गया. बुमराह ने सजा स्वीकार कर ली जिससे मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. मैदानी अंपायरों पॉल रीफेल और क्रिस गाफानी, थर्ड अंपायर मैरिस इरास्मस और फोर्थ अंपायर रोहन पंडित ने बुमराह पर आरोप लगाया था. 

6 बल्लेबाजों को पहले टेस्ट में भेजा पवेलियन

बुमराह ने इस मुकाबले में भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की थी और मैच में कुल 6 विकेट हासिल किए थे. पहली पारी में बुमराह ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और रेहान अहमद को पवेलियन की राह दिखाई तो दूसरी पारी में उन्होंने बेन डकेट, 196 रन की पारी खेलने वाले ओली पोप, जो रूट और रेहान अहमद को पवेलियन भेजा. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.