IND vs ENG: सरफराज खान या रजत पाटीदार, विशाखापट्टनम टेस्ट में कौन करेगा डेब्यू?

विवेक कुमार सिंह | Updated:Feb 01, 2024, 05:48 PM IST

Rajat Patidar and Sarfaraz Khan

India vs England 2nd Test: विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में भारत की ओर से सरफराज खान या रजत पाटिदार या दोनों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

डीएनए हिंदी: विशाखापट्ट्नम में खेले जाने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में सरफराज खान और रजत पाटीदार की किस्मत खुल सकती है. दोनों में से किसी एक का डेब्यू तो सुनिश्चित लग रहा है लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहा तो शुक्रवार को दोनों बल्लेबाज अपना टेस्ट डेब्यू करते नजर आ सकते हैं. पहले टेस्ट में बड़ी बढ़त हासिल करने के बाद हारने वाली भारतीय टीम अनुभव के मामले में थोड़ी कमजोर जरूर लग रही है लेकिन सरफराज और रजत पाटीदार उस अनुभव की कमी को अपने जज्बे से भरने की कोशिश करना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज ने गाबा में तोड़ा कंगारुओं का घमंड, अब मेलबर्न में क्या होगा विश्व चैंपियंस का हाल

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आएंगे तो वन डाउन पर शुभमन गिल बल्लेबाज की लिए आ सकते हैं. इसके बाद सरफराज खान या रजत पाटीदार में से कोई एक को मौका मिल सकता है. पांचवे नबंर पर अगर श्रेयस अय्यर नहीं खेलते हैं तो फिर सरफराज खान और रजत पाटीदार डेब्यू कर सकते हैं और इसमें से कोई एक पांचवें नंबर पर आ सकता है. इसके बाद केएस भरत बल्लेबाजी के लिए आएंगे. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह खेलते नजर आ सकते हैं. 

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित 11

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर या रजत पाटीदार, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

IND vs ENG Test Series के लिए इंग्लैंड

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैनियल लॉरेंस और गस एटकिंसन.

IND vs ENG 2nd Test के लिए भारतीय टीम

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, सरफराज खान, आवेश खान, सौरभ कुमार, मुकेश कुमार और ध्रुव जुरेल. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

rajat patidar sarfaraz khan ind vs eng 2nd test India vs England 2nd Test Team India Playing 11