IND Vs ENG T-20: सूर्यकुमार यादव की चमकदार पारी, जड़ा करियर का पहला शतक

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 11, 2022, 12:06 AM IST

सूर्य कुमार यादव ने करियर की पहली सेंचुरी जड़ी

Suryakumar Yadav T20 Century: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले तीसरे और आखिरी टी-20 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला शानदार अंदाज में चमका है. उन्होंने टी-20 करियर में अपना पहला शतक जड़ा है. हालांकि, उनकी शतकीय पारी काम नहीं आई और टीम इंडिया को 17 रनों से हार मिली है. 

डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में करियर का पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा है. यादव टी-20 में शतक जड़ने के साथ ही एक खास क्लब में भी शामिल हो गए हैं. अब तक टी-20 के लिए विराट कोहली कोई शतक नहीं जमा सके हैं.  सूर्य ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौके के साथ अपना शतक पूरा किया था. ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 48 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्के लगाए. टीम इंडिया भले ही इस मैच में जीत नहीं पाई लेकिन यादव ने शतकीय पारी खेलकर आलोचकों को जरूर जवाब दिया है. 

इस खास क्लब में शामिल हुए सूर्यकुमार 
इंग्लैंड सीरीज में पिछले 2 मैच में सूर्य का बल्ला कुछ खास नहीं चला था लेकिन  तीसरे और आखिरी मैच में उन्होंने बता दिया कि मध्यक्रम के लिए वह भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. T20 में भारत के लिए अब तक 5 खिलाड़ी ही शतक जड़ सके हैं.

रोहित शर्मा ने 4 सेंचुरी लगाई है. केएल राहुल ने दो शतक जड़े हैं, सुरेश रैना, दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव ने अब तक 1 सेंचुरी जड़ी है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में शतक के साथ यादव ने अपने आलोचकों को भी जवाब दिया है. पिछले 2 मैच में वह नहीं चले थे और उनको लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे. 

यह भी पढे़ं: कोहली की फॉर्म पर बोले जडेजा, अगर होता सिलेक्टर तो टी20 टीम में नहीं चुनता

Team India को मिली 17 रनों की हार 
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने एक वक्त में मैच को थामे रखा था और जिस अंदाज में सूर्य बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि टीम जीत भी जाएगी. ऋषभ पंत और विराट कोहली के आउट होने के बाद सूर्य कुमार यादव ने तेज गति से रन बनाते हुए जीत की उम्मीद जारी रखी थी. हालांकि, शतक लगाने के बाद वह आउट हो गए और टीम की उम्मीदें भी धूमिल हो गई थीं. टीम इंडिया को आखिरकार सीरीज जीत के बाद तीसरे मैच में 17 रनों की हार के साथ संतोष करना पड़ा है. 

इससे पहले मैच में इंग्लैंड ने डेविड मलान की 39 गेंद में 77 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत के खिलाफ सात विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जोस बटलर और जेसन रॉय ने पावरप्ले में तेजी से रन बनाकर अपनी टीम को तेज शुरुआत दी थी. 

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या ने दूसरे टी20 मुक़ाबले में रोहित को बोली आपत्तिजनक बात, प्लेइंग XI से हुए बाहर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.