IND vs ENG 3rd Test: रविचंद्रन अश्विन की वापसी को लेकर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, राजकोट टेस्ट में इस दिन होगी वापसी

मोहम्मद साबिर | Updated:Feb 18, 2024, 10:54 AM IST

IND vs ENG 3rd Test, Ravichandran Ashwin

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट के दौरान आर अश्विन वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. दरअसल, बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के अपनी अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर जानकारी दी है कि अश्विन चौथे दिन के खेल के दौरान टीम इंडिया के साथ जुड़ने वाले हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबले का चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है. वहीं इस मैच के तीसरे दिन के खेल से पहले आर अश्विन फैमिली इमरजेंसी के कारण बाहर हो गए थे. लेकिन अब भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी आ गई है. दरअसल, बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के अपनी अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर जानकारी दी है कि अश्विन चौथे दिन के खेल के दौरान टीम इंडिया के साथ जुड़ने वाले हैं.


यह भी पढ़ें- राजकोट टेस्ट में जायसवाल के शतक जड़ने के बाद Ravi Shastri ने दिया बड़ा बयान


इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन से पहले आर अश्विन फैमिली इमरजेंसी के कारण टेस्ट से बाहर हो गए थे. हालांकि बीसीसीआई ने अपडेट दिया है कि अश्विन टीम इंडिया के साथ जुड़ने के लिए तैयार है. टेस्ट मैच के चौथे दिन अश्विन टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. 

इस कारण अश्विन हुए थे बाहर

भारतीय बोर्ड ने शुक्रवार 16 फरवरी को देर रात अपने प्रेस रिलीज में कहा, "बीसीआई इस चैंपियन क्रिकेटर और उनके परिवार को पूरा सपोर्ट करती है. खिलाड़ियों और उनके करीबियों का स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है. बोर्ड अश्विन और उनकी फैमिली की प्राइवेसी का सम्मान करने की गुजारिश करता है. क्योंकि वे चनौतीपूर्ण सयम से गुजर रहे हैं." हालांकि अब अश्विन वापसी कर चुके हैं. अश्विन ने दूसरे दिन के खेल में अपने नाम 1 विकेट किया था.

अश्विन ने अपने नाम किए 500 विकेट

राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में अश्विन ने इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली का शिकार कर टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे किए. वह 500 टेस्ट विकेट क्लब में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बने. उनसे पहले ये कारनामा महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने किया था. कुंबले जहां 105 टेस्ट मैचों में 500 टेस्ट विकेट के आंकड़े तक पहुंचे थे. वहीं अश्विन ने सिर्फ 98 मैचों में यह मुकाम हासिल किया. वह मुथैया मुरलीधरन (87 मैच) के बाद दूसरे सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.

ऐसा रहा तीसरे दिन का मुकाबला

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए थे. टीम के लिए रोहित शर्मा 131 और रवींद्र जडेजा ने 112 रनों की पारी खेली थी. इसके जवाब में इंग्लैंड 319 रनों पर ही ढेर हो गई है. टीम के लिए बेन डकेट ने 153 रनों की पारी खेली थी. इसके साथ ही भारत ने 126 रनों की बढ़त भी बना ली थी. वहीं टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बना लिए हैं. टीम के लिए जायसवाल ने 104 रन बनाए. इसके अलावा गिल भी नाबाद अर्धशतक पारी खेल चुके हैं. टीम इंडिया ने तीसरे दिन के खेल के खत्म होने तक 322 रनों की बढ़त बना ली है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ind vs eng india vs england r ashwin ravichandran ashwin BCCI ind vs eng 3rd test