IND vs ENG 3rd Test: क्रिकेट नहीं है जेंटलमेन्स का खेल? बेटे के डेब्यू करते ही पिता ने दुनिया को दिया बड़ा मैसेज

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Feb 15, 2024, 12:50 PM IST

Sarfaraz Khan and Naushad Khan

Sarfaraz Khan Father's Big Message: राजकोट टेस्ट में सरफराज खान को टीम इंडिया का डेब्यू कैप मिला, जिसके बाद उनके पिचा नौशाद खान ने दुनिया को बहुत बड़ा मैसेज दिया.

सरफराज खान के लिए राजकोट में इंतजार की घड़ी खत्म हुई और उन्हें भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले ने डेब्यू कैप दिया. इस मौके पर सरफराज खान के पिता और उनकी वाइफ भी स्टेडियम में मौजूद थीं. इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने क्रिकेट की दुनिया को बहुत बड़ा मैसेज दे दिया. क्रिकेट को जेन्टलमेन्स का खेल कहा जाता है लेकिन सरफराज खान के पिता ने इसके लेकर एक बड़ा संदेश दिया है. केएल राहुल के चोटिल होने के बाद सरफराज खान को दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में शामिल किया गया था लेकिन विशाखापट्टनम में वह सिर्फ सब्सटीट्यूट के तौर पर मैदान उतर सके. 

ये भी पढ़ें: जय शाह ने की बड़ी घोषणा, राहुल द्रविड़ ही रहेंगे टीम इंडिया के कोच

राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट से पहले जब सरफराज खान को डेब्यू कैप मिली तो वह सबसे पहले अपने पिता से मिलने गए और उन्हें अपनी कैच सौंप दी. पिता ने उसे चुमा और इस खुशी के मौके पर वह अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए. जिसके बाद सरफराज खान ने उन्हें गले लगा लिया. इस मौका पर नौशाद खान ने एक जर्सी पहनी थी, जिसपर एक खास मैसेज लिखा हुआ था. शायद सरफराज खान के पिता इसी मौके पर यह जर्सी पहनकर दुनिया को खास संदेश देना चाहते थे. जर्सी पर लिखा था, "क्रिकेट जेन्टमेन्स का नही, सबका खेल है".

रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

भारतीय टीम ने राजकोट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. 33 के स्कोर पर ही शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रजत पाटीदार आउट होकर पवेलियन लौट गए. कप्तान रोहित शर्मा के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारत ने लंच तक शुरुआती झटकों से उबरने के बाद तीन विकेट पर 93 रन बना लिए थे. रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन तेज गेंदबाज मार्क वुड ने दो और बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टली ने एक विकेट लेकर इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद रोहित और रवींद्र जडेजा ने चौथे विकेट के लिए लंच तक 60 रन की अटूट साझेदारी करके भारतीय पारी को संवारने की कोशिश की. 

सरफराज खान पर टिकी सबकी नजरें

वुड की गति और पिच से मिल रहे मूवमेंट के कारण भारत को शुरू में कुछ करारे झटके सहने पड़े. पहले दो मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल यहां कुछ खास योगदान नहीं दे पाए और वुड की उछाल लेती गेंद पर स्लिप में कैच देकर पवेलियन लौटे. विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शतक बनाकर फॉर्म में वापसी करने वाले शुभमन गिल को वुड ने यहां खाता भी नहीं खोलने दिया. उन्होंने विकेटकीपर बेन फॉक्स को आसान कैच दिया. गिल की पारी केवल नौ गेंद तक सीमित रही. भारत का स्कोर तब तीन विकेट पर 33 रन हो गया जब नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे रजत पाटीदार ने हार्टली की गेंद पर शॉर्ट कवर पर खड़े बेन डकेट को आसान कैच दिया. अब सबकी नजरे सरफराज खान पर टिकी हैं कि वह इस पारी में किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.