IND vs ENG, Ranchi Pitch Report: रांची में स्पिनर्स ढाएंगे कहर या बल्लेबाज जमाएंगे रंग, जानें चौथे टेस्ट के लिए कैसी है पिच

Written By कुणाल किशोर | Updated: Feb 22, 2024, 02:10 PM IST

रांची की पिच

India vs England, 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला कल यानी 23 फरवरी से रांची में खेला जाने वाला है. पढ़िए पिच रिपोर्ट.

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. चौथा मुकाबला कल यानी 23 फरवरी से शुरू होने वाला है. हैदराबाद, विशाखापट्टनम और राजकोट होते हुए कारवां अब रांची पहुंच चुका है. टीम इंडिया 2-1 की बढ़त बनाई हुई है. वहीं पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद इंग्लैंड को अगले दो मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा. वे वापसी की फिराक में होंगे, लेकिन भारतीय टीम एक मैच रहते ही सीरीज अपने नाम करने के लिए बेताब होगी. ऐसे में एक जोरदार घमासान की उम्मीद की जा रही है. आइए जानते हैं भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए पिच कैसी रहने वाली है.

भारत बनाम इंग्लैंड, रांची पिच रिपोर्ट

चौथे टेस्ट मैच के लिए रांची की पिच पर घास छोड़ी गई है, लेकिन करीब जाने पर दरारें साफ दिख रही हैं. मैच आगे बढ़ने पर ये दरारें और चौड़ी होती जाएंगी और बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ती जाएंगी. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि मैंने पहले कभी ऐसी पिच नहीं देखी. वहीं उप कप्तान ओली पोप ने बुधवार को कहा था कि पिच पर दरारें हैं, जिससे संकेत मिलता है कि टर्न और उछाल शुरू से ही देखने को मिलेगा. 

ऐसे में रांची की पिच को देखते हुए टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा. चौथी पारी में बल्लेबाजी करना कहीं से भी आसान नहीं रहने वाली है.

रांची का ऐसा है रिकॉर्ड

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची में पहला टेस्ट मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 2017 में खेला गया था. यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. इसके दो साल बाद टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच भिड़ंत हुई थी, जिसमें मेजबान टीम ने पारी और 202 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में दोहरा शतक ठोका था.

दोनों टीमों का स्क्वॉड:

बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप (उप कप्तान), जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टली, रेहान अहमद, शोएब बशीर, ऑली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, डैन लॉवरेंस, गस एटकिंसन.

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार,  देवदत्त पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, केएस भरत (विकेटकीपर).


ये भी पढ़ें: रांची टेस्ट में डेब्यू करेंगे 'सासाराम एक्सप्रेस' Akash Deep? कुछ ही दिनों पहले अंग्रेजों को चटाई थी धूल 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.