Ind Vs Eng Adelaide Pitch: थोड़ी देर में इंग्लैंड बनाम भारत की महाजंग, जानें एडिलेड की पिच पर किसका रहा है अब तक दबदबा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 10, 2022, 11:54 AM IST

ind vs eng semifinal Adelaide Oval pitch report

India vS England Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच थोड़ी ही देर में सेमीफाइनल मैच शुरू होने वाला है. एडिलेड पिच से जुड़े रिकॉर्ड्स जानें यहां.

डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड (India Vs England) के बीच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. एडिलेड ओवल के जिस मैदान पर यह मैच होने वाला है उसमें पिच और टॉस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. एडिलेड की इस पिच पर टी20 में कई रिकॉर्ड भी बने हैं. इस रिपोर्ट में ग्राउंड और पिच से जुड़े रिकॉर्ड और भारत के लिए यह ग्राउंड अब तक कैसा रहा है जैसी सारी बातें जानें. 

Adelaide Pitch Records 
एडिलेड के मैदान पर टी20 रिकॉर्ड की बात की जाए तो, इस ग्राउंड पर कुल 11 टी20 मैच हुए हैं. इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मुकाबले और चेज़ करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं. इस मैदान में 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 233 रन बनाए थे, जो अब तक का सर्वाधिक स्कोर है. टी20 मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने यहां शतक लगाया है. मैदान पर औसत स्कोर की बात की जाए तो यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 178 रन है. 

यह भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड का महाघमासान आज, फ्री में भी देखना है मैच तो जान लें सारी डिटेल

Adelaide Pitch पर भारत का रिकॉर्ड रहा है ऐसा 
भारत के लिए एडिलेड का ग्राउंड लकी रहा है और टीम इंडिया इंडिया यहां ऑस्ट्रेलिया को 2016 में 37 रन से मात दे चुकी है. विश्व कप 2022 में इस ग्राउंड पर भारत ने बांग्लादेश को भी हराया है. वहीं इंग्लैंड की बात करें तो उसने अब तक इस मैदान पर सिर्फ एक टी20 खेला है और वो मैच 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था जिसमें इंग्लैंड 1 विकेट से जीती थी. 

एडिलेड की पिच की बात की जाए तो आज का मुकाबला उसी पिच पर खेला जाना है जहां पिछला मैच हुआ था. पुरानी पिच होने की वजह से यहां पर स्पिनरों को अच्छी मदद मिलती है. ग्राउंड पर आखिरी टी20 मुकाबला इसी वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया का हुआ था.

यह भी पढ़ें: अगर IND vs PAK के बीच हुआ फाइनल तो क्या होगी बाबर आजम की स्ट्रैटजी? पाक कैप्टन ने दिया जवाब

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.