डीएनए हिंदी: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. ध्रुव जुरेल इस टीम में नए चेहरे हैं. उन्हें तीसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया है. 22 साल के इस युवा खिलाड़ी ने चयन के एक दिन बाद ही अपने बल्ले से गदर काट दिया है. ध्रुव ने इंडिया ए की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ सिर्फ 38 गेंदों में 50 रनों की धमाकेदार पारी खेली है.
रेड बॉल क्रिकेट में ध्रुव ने खेली टी20 वाली पारी
इंग्लैंड लायंस की टीम भारत दौरे पर आई हुई है. उन्हें इंडिया ए खिलाफ 3 अनाधिकृत टेस्ट मैच खेलने हैं. यह सीरीज 17 जनवरी से शुरू हो रही है. इससे पहले दो दिवसीय टूर मैच खेला गया. इंग्लैंड लायंस ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और इंडिया ए की धारदार गेंदबाजी के सामने सिर्फ 51.1 ओवर में ऑल आउट हो गई. जवाब में इंडिया ए के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. रजत पाटीदार ने जहां शतक ठोका, वहीं सरफराज खान 4 रन से शतक से चूक गए.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल केएस भरत ने भी तेज 64 रन बनाए. वहीं ध्रुव जुरेल ने टी20 के अंदाज में बैटिंग की. उन्होंने 131.57 के स्ट्राइक रेट से अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान ध्रुव ने 5 चौके और 3 छक्के उड़ाए. इंडिया ए ने इंग्लैंड लायंस के 233 रन के जवाब में 8 विकेट के खोकर 462 रन बनाए. यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, ध्रुव जुरेल की एंट्री, मोहम्मद शमी बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान) विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आवेश खान और जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान).
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.