डीएनए हिंदी: भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला रविवार को 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया अपनी लगातार छठी जीत हासिल करने मैदान पर उतरेगी. जबकि इंग्लैंड अपनी वर्ल्ड कप की दूसरी जीत की तलाश में हैं. आइए जानते हैं कि लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच कैसी है और यहां गेंदबाज या बल्लेबाज किसे ज्यादा फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ भारत लगाएगी जीत की डबल हैट्रिक? जानें किस टीम का पलड़ा भारी
लखनऊ की पिच रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए अनुकूल होती है. लखनऊ की पिच वर्ल्ड कप से पहले काफी चर्चा में रही है और साथ ही कई बार पिच में बदलाव भी हुए हैं. वर्ल्ड में अब तक दो मुकाबले इस पिच पर खेले गए है. इस पिच पर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.
ऐसा है इकाना स्टेडियम का वनडे रिकॉर्ड
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अब तक कुल 12 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. जबकि 9 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. इस पिच पर पहली पारी का औसतन स्कोर 229 रनों का है और जूसरी पारी का औसतन स्कोर 213 रनों का है.
यह भी पढ़ें- क्या इंग्लैंड के खिलाफ भारत पूरा करेगा अपना पुराना हिसाब, जानें कहां देखें लाइव
कैसे है भारत और इंग्लैंड के वनडे आंकड़े
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे में कुल 106 मैचों में खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 57 मुकाबले जीते है और इंग्लैंड ने 44 मैचों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा 3 मैच बेनतीजे और 2 मैच टाई हुए हैं. टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी राह और आसान करने की कोशिश करेगी, लेकिन टीम के लिए यह इतना आसान नहीं होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.