IND vs ENG: मैच से पहले रोहित शर्मा को लगी चोट! बिना कप्तान के उतरेगी टीम इंडिया?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 29, 2023, 11:17 AM IST

ind vs eng indian skipper rohit sharma injured can miss world cup match against england
 

IND vs ENG: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले चोटिल हो गए हैं. उनकी कलाई में चोट आई है.

डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा है. प्रैक्टिस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए है. इसी वजह से रोहित इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला मिस भी कर सकते हैं. भारतीय कप्तान के कलाई में चोट आई है, जिसके बाद उन्हें दर्द में भी देखा गया है. अगर रोहित आज का मुकाबला नहीं खेलते हैं, तो टीम इंडिया के लिए ये एक बड़ा झटका होगा. वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शानदार प्रदर्शन कर रहे है और शुरुआत में तेजी से रन बना रहे हैं.  

यह भी पढ़ें- इस भारतीय क्रिकेटर पर लग गया 2 साल का बैन, जानिए BCCI ने क्यों लिया एक्शन

क्रिकेट वेबसाइट इनसाइडस्पोर्ट्स के अनुसार, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ आज का मुकाबला चोट के कारण मिस कर सकते हैं. भारत और इंग्लैंड का ये मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. रोहित शर्मा की चोट टीम के लिए बहुत बड़ा झटका हो सकता है. क्योंकि कप्तान एक शानदार फॉर्म में है और टीम को एक विस्फोटक शुरुआत दिलाने में अहम भुमिका निभा रहे है. इंग्लैंड के खिलाफ जीत के लिए टीम में उनका होना बेहद जरूरी है. 

वर्ल्ड कप में अब तक रोहित ने किया शानदार प्रदर्शन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में शून्य पर ही पवेलियन लौट गए थे, लेकिन उसके बाद से कप्तान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. रोहित ने उसके बाद एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा. इतना ही नहीं उन्होंने अहम मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए दो मैच में 48 और 46 रनों की शानदार पारी भी खेली है. रोहित ने वर्ल्ड कप में अब तक 5 मैचों में 311 रन बनाए हैं. ऐसे में उनकी चोट भारत के लिए काफी बड़ा झटका हो सकती है. क्योंकि इससे पहले हार्दिक पंड्या चोट के कारण पहले ही टीम से बाहर चल रहे हैं. 

वर्ल्ड कप में भारत ने जीते लगातार पांच मैच

टीम इंडिया ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने अपने शुरुआती पांचों में जीत दर्ज की है. टीम ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के शिकस्त दी है. टीम को अपना छठा मुकाबला इंग्लैंड से खेलना है, जिसका वर्ल्ड कप प्रदर्शन अब तक काफी निराशजनक रहा है. ऐसे में टीम इंडिया इंग्लैंड को हराकर जीत की डबल हैट्रिक लगा सकती है और साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की भी कर सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

rohit sharma rohit sharma injury ind vs eng india vs england icc odi world cup 2023