डीएनए हिंदी: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG ODI) बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. इस मैच में एक तरफ जहां विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने धमाकेदार शतक जड़ा है तो दूसरी ओर ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
क्या है अनोखा रिकॉर्ड
इस मैच में हार्दिक पंड्या ने अपना ऑलराउंडर प्रदर्शन किया है और गेंदबाजी में पहले उन्होंने चार विकेट लिए फिर 71 रनों की अहम पारी खेली है. पंड्या ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड तोड़ा है. साथ ही वे पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एशिया के बाहर 4 विकेट लेने के बाद उसी मैच में अर्धशतक भी लगाया है. आपको बता दें कि उन्होंने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा है.
बांग्लादेश ने किया वनडे में वेस्टइंडीज़ का क्लीन स्वीप, टेस्ट और टी20 सीरीज़ में मिली थी हार
लंबे समय बाद हुई वनडे में वापसी
आपको बता दें कि लगभग एक साल के बाद हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए हैं हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि वे लंबे समय के बाद आए हैं. तीसरे वनडे मैच में हार्दिक ने 7 ओवरों में 4 विकेट चटकाए है. वहीं इस दौरान हार्दिक ने महज 24 रन ही लुटाए. यह हार्दिक का वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.
नेशनल टीम से बाहर चल रहे लुंगी एनगिडी ने की धोनी की तारीफ
भारत ने जीता मैच
आपको बता दें कि इसके बाद हार्दिक ने बल्ले से भी कमाल दिखाया और टॉप ऑर्डर के जल्दी ढेर होने की स्थिति में पारी को संभाला. हार्दिक ने इस मैच में 71 रनों की बेहतरीन और सधी हुई पारी खेली जिसके चलते उनकी काफी प्रशंसा भी की जा रही है.
ऋषभ पंत ने जड़ा शानदार शतक, भारत ने 2-1 से सीरीज़ किया अपने नाम
इसके साथ ही भारत ने तीसरा और सीरीज का निर्णायक मैच 5विकेट स जीत लिया है. इग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में 259 रनों पर ढेर हो गई. जबकि भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर यह 261 रन बनाकर मैच जीत लिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.