IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट में R Ashwin लगाएंगे रिकॉड्स की झड़ी, इस मामले में अनिल कुंबले को पछाड़ने का मौका

मोहम्मद साबिर | Updated:Mar 05, 2024, 12:06 PM IST

भारत बनाम इंग्लैंड 5वां टेस्ट, आर अश्विन

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला (IND vs ENG 5th Test) 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. इस मैच में आर अश्विन (R Ashwin) अपने नाम कई रिकॉर्ड्स करने वाले हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी यानी पांचवां मुकाबला (IND vs ENG 5th Test) 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है. उसके बाद भी टीम इंडिया आखिरी टेस्ट मैच जीतने की अपनी पूरी कोशिश करने वाली है. इस मैच में टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं. अश्विन के लिए ये टेस्ट बेहद खास है, क्योंकि वो अपना 100वां टेस्ट मुकाबला (R Ashwin 100th Test) खेलेंगे. 

इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में आर अश्विन ने 4 मैचों में कुल 17 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार पंजा भी खोला है. वहीं अश्विन सीरीज के आखिरी टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले है, जिसे वो उसे यादगार बनाना चाहेंगे. ऐसे में इस मैच में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें- मेहज 31 साल की उम्र में इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने लिया संन्यास, जानिए क्या है कारण  


इस मामले में अनिल कुंबले को पछाड़ने का मौका

आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक कुल 35 बार पांच विकेट अपने नाम किए हैं. अश्विन ने 99 मैचों की 187 पारियों में ऐसा किया है. वहीं पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले ने 132 मैचों की 236 पारियों में 35 बार पंजा खोला है. हालांकि अभी अश्विन और अनिल दोनों ही बराबरी पर है. लेकिन धर्मशाला टेस्ट में अश्विन उनसे आगे निकल सकते हैं. इसके अलावा अश्विन सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के मामले में पहले भारतीय गेंदबाज भी बन जाएंगे और दुनिया में चौथे गेंदबाज बनेंगे. 

ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अश्विन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया था. दरअसल, इस सीरीज से पहले अश्विन ने 490 टेस्ट विकेट अपने नाम किए थे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट अपने नाम कर लिए. उन्होंने 99 मैचों की 187 पारियों में अब तक 507 विकेट अपने नाम किए है. वहीं अश्विन ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं. अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं. इतनी ही नहीं अश्विन 500 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया में 9वें गेंदबाज भी बन गए हैं. 

धर्मशाला में खेलेंगे अपना यादगार टेस्ट

आर अश्विन ने भारत के लिए अपनी गेंद और बैट दोनों से ही अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 99 मैचों की 187 पारियों में 507 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 35 बार पांच विकेट और 24 बार 4 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने अपने बल्ले से 140 पारियों में 3309 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक और 5 शतक भी जड़े हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रनों का है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

r ashwin Anil Kumble IND vs ENG 5th Test ind vs eng r ashwin 100th test