भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी को रांची में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने तीसरे मुकाबले को 434 रनों से जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. वहीं स्टार स्पिनर आर अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. अश्विन अब पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए भी बिल्कुल तैयार है. रांची टेस्ट में अगर अश्विन 3 विकेट ले लेते हैं, तो वो अनिल को इस मामले में भी पीछे छोड़ सकते हैं. आइए जानते हैं कि वो रिकॉर्ड कौनसा है.
यह भी पढ़ें- रांची टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे Jasprit Bumrah, इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
अश्विन के पास कुंबले को पीछे छोड़ने का मौका
पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले भारत में खेलते हुए कुल 350 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा आर अश्विन ने अब तक 348 विकेट अपने नाम किए हैं. अगर इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में आर अश्विन 3 विकेट लेते हैं, वो अनिल कुंबले को भारत में खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पछाड़ देंगे. अश्विन ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे. उन्होंने हाल ही में अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट भी पूरे किए हैं.
ऐसा रहा अश्विन का टेस्ट करियर
आर अश्विन ने भारत के लिए गेंद और बल्ले दोनों से काफी शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं उनके टेस्ट करियर की बात करें तो, उन्होंने 98 मैचों की 185 पारियों में 2.79 की इकॉनमी से अब तक 501 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं बल्ले से उन्होंने 139 पारियों में 3308 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 14 अर्धसतक भी बनाए हैं.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह की जगह रांची टेस्ट के लिए टीम के साथ मुकेश कुमार जुड़ने वाले हैं. वहीं बुमराह की जगह प्लेइंग इलेवन में मुकेश कुमार या अक्षर पटेल में से किसी एक खिलाड़ी को मौका मिल सकता है. हालांकि टीम की ओर से बुमराह के अलावा किसी खिलाड़ी को आराम नहीं दिया जाएगा. बुमराह और मोहम्मद सिराज ही टेस्ट सीरीज में आराम ले सकते थे. मोहम्मद सिराज को दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था. वहीं अब बुमराह चौथे टेस्ट में नजर नहीं आएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.