Ind Vs Eng Semifinal T20 World Cup: इंग्लैंड को हराकर भारत का फाइनल में पहुंचना हुआ तय, एक बड़ी पनौती से मिला छुटकारा!

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 07, 2022, 08:13 PM IST

ind vs eng semifinal

Ind Vs Eng Semifinal: भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अच्ची खबर आई है कि टीम इंडिया से इस मुकाबले में एक पनौती दूर रहेगी.

डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार 15 साल से हो रहा है और फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार टीम वर्ल्ड कप जीतकर लौटेगी. वर्ल्ड कप 2022 (world cup 2022) में भारत अब सेमीफाइनल में पहुंच गई है और इस बार कई सुखद संयोग भी बनते दिख रहे हैं. ऐसी ही एक अच्छी खबर है कि भारत के लिए कई बार बैड लक साबित हुए अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ (Richard Kettleborough) इस बार सेमीफाइनल मुकाबले की अंपायरिंग नहीं करेंगे. 

Ind Vs Eng सेमीफाइनल मुकाबले के अंपायर हुए घोषित 
भारत और इंग्लैंड (Ind Vs Eng) के बीच एडिलेड में टी-20 विश्व कप का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जाएगी. इस अहम मैच में कुमार धर्मसेना और पॉल रीफेल मैदान पर अंपायर की जिम्मेदारी निभाएंगे. आईसीसी ने सोमवार को मैच अधिकारियों की घोषणा कर दी है और भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस मैच के तीसरे अंपायर क्रिस गैफनी होंगे. राहत की बात यह है कि रिचर्ड कैटलब्रा थर्ड अंपायर नहीं होंगे. ऐसा कई बार हुआ है कि जब कैटलब्रा थर्ड अंपायर रहे हैं तो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया खिताब जीतने से चूक गई है. 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा, बाबर आजम ही नहीं ये दिग्गज भी रहे हैं इस वर्ल्ड कप में सुपरफ्लॉप

वर्ल्ड कप के इन मैचों में कैटलब्रा थे अंपायर और भारत को मिली हार 
इसे एक बुरा संयोग ही कह सकते हैं कि वर्ल्ड कप ही नहीं आईसीसी के अहम मुकाबलों में भी जब थर्ड अंपायर की भूमिका कैटलब्रा ने निभाई तो भारत के हिस्से में हार आई थी. इसमें 2014 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार भी शामिल है. 2016 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला था और अंपायर फिर एक बार कैटलब्रा थे और फिर भारत की हार के साथ टूर्नामेंट से विदाई हुई थी. 

यह भी पढ़ें: गेंदबाजों पर कैसे कहर बनकर टूट रहे हैं सूर्या, वीडियो देख आपको भी पता चल जाएगा सीक्रेट

यह सिलसिला यहीं नहीं रुका और 2019 वर्ल्ड कप (50 ओवर) के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने थे. इस मैच में भी रिचर्ड कैटलब्रा अंपायर थे और नतीजा फिर भारत के खिलाफ ही गया था. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015 में 50 ओवर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी भारत को हार मिली थी और अंपायरों की लिस्ट में कैटलब्रा थे. इसके अलावा कुछ और भी अहम मुकाबले रहे जिसमें भारत को उनकी अंपायरिंग में हार मिली है. जैसे कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.