IND vs ENG 3rd Test: Shubman Gill का 'फ्लॉप शो' जारी, इस बार फैंस ने लिया आड़े हाथों, देखें रिएक्शन

मोहम्मद साबिर | Updated:Feb 15, 2024, 07:03 PM IST

IND vs ENG 3rd Test, Shubman Gill

IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान शुभमन गिल एक बार फिर फ्लॉप हो गए हैं और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे, जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर उन्हें अपना गुस्सा निकाला है.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जबकि सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 15 फरवरी से खला गया और पहले दिन का खेल भी समाप्त हो चुका है. इस मैच की पहली पारी में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल एक बार फिर फ्लॉप हो गए और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. गिल के शून्य पर आउट होने के बाद फैंस ने उन्हें आड़े-हाथों लिया है और जमकर ट्रोल किया है. आइए जानते हैं कि गिल के फ्लॉफ शो के बाद फैंस ने किस तरह का रिएक्शन दिया है. 

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है और टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 86 ओवरों में 326 रन बनाए हैं और साथ ही 5 विकेट भी गंवा दिए हैं. ऐसे में शुभमन गिल बिना खाते खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रनों की शानदार पारी खेली और साथ ही रवींद्र जडेजा भी नाबाद 110 रनों पर खेल रहे हैं. गिल ने अब तक इस सीरीज में सिर्फ एक अच्छी पारी खेली थी. गिल ने दूसरे मैच की दूसरी पारी में 104 रन बनाए थे. इसके अलावा वो सीरीज में कुछ ज्यादा खास नहीं कर सकें है. 

अब तक ऐसी रही गिल के लिए टेस्ट सीरीज

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट में सिर्फ एक शतक लगाया है. इसके अलावा वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए हैं. गिल ने पहले मैच में 23 और 0 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरे टेस्ट में 34 और 104 रन बनाए थे. वहीं अब तीसरे मैच की पहली पारी में गिल शून्य पर पवेलियन लौट गए. गिल ने अब तक इस सीरीज में पांच पारियों में 161 रन बनाए हैं. वहीं गिल के तीसरे टेस्ट में शून्य पर आउट होने के बाद फैंस काफी गुस्सा हो गए और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करने लगे हैं. 

ऐसा रहा तीसरे टेस्ट का पहला दिन

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. इस दौरान टीम के लिए यशस्वी जायसवाल 10, गिल 0, रजत पाटीदार 5, सरफराज खान 62 और कप्तान रोहित शर्मा 131 रन बना सकें. वहीं जडेजा (110*) और कुलदीप (1*) पहले दिन नाबाद रहे. टीम ने पहले दिन 86 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं. वहीं इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा टॉम हार्टली ने 1 विकेट लिया है. जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ. 

शुभमन गिल को फैंस ने किया ट्रोल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Shubman gill ind vs eng ind vs eng 3rd test india vs england