डीएनए: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मैच की दूसरी पारी के दौरान स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अपनी पुरानी लय में लौट आए हैं और शानदार शतक भी जड़ दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद ऐसा लग रहा था कि भारत की दूसरी पारी पत्तों की तरह बिखर जाएगी, लेकिन गिल ने संकटमोचक पारी खेलकर टीम इंडिया को एक मजबूत स्थिति में ला दिया है. गिल के इस शतक के साथ भारत का 7 साल का सूखा भी खत्म हो गया है.
यह भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने दिखाया अपना दम, ठोका शतक
स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पिछली तीन पारियों में फ्लॉप हो गए थे. हालांकि दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने वापसी की और टीम इंडिया को एक मजबूत स्थिति में भी ले गए. गिल 147 गेंदों में 2 छक्के और 11 चौकों की मदद से 104 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इससे पहले गिल की फॉर्म को लेकर काफी आलोचनाए हो रही थी, लेकिन अब उन्होंने सभी आलोचनाओं की बोलती बंद कर दी है.
7 साल का सूखा किया खत्म
आपको बता दें कि, शुभमन गिल का ये शतक भारत के लिए काफी यादगार रहा है. गिल के इस शतक के साथ भारत का 7 साल के सूखा भी खत्म हो गया है. दरअसल, साल 2017 के बाद से टीम इंडिया के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया था. हालांकि साल 2017 नें चेतेश्वर पुजारा ने शतक लगाया था और उसके 7 साल बाद गिल ने नंबर-3 खेलते हुए शतकीय पारी खेली है और इस सूखे को भी खत्म किया है.
ऐसा रहा अब तक का मुकाबला
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. इस दौरान टीम ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ा था. वहीं इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 253 रन बनाए थे. टीम के लिए जैक क्रॉली ने 76 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी. जसप्रीत बुमराह ने 6 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. टीम इंडिया ने पहली पारी में 143 रनों की बढ़त बना ली थी. हालांकि भारत ने अपनी दूसरी पारी नें 5 विकेट के नुकसान पर अब तक 219 रन बना लिए है और साथ ही खबर लिखने तक 362 रनों की विशाल बढ़त भी बना ली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.