IND vs ENG Test: जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, ब्रॉड के ओवर में बने 35 रन

Written By अर्पित दुबे | Updated: Jul 02, 2022, 06:56 PM IST

IND vs ENG टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदबाजी के दौरान एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाकर एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है.

डीएनए हिंदी: IND vs ENG टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाजों ने अपना जलवा दिखाया है. ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा दोनों ने ही इस मैच की पहली पारी में धामकेदार शतक लगाए है. वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने नाम एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. T20 में एक ओवर में 6 छक्के खाने वाले गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक बार फिर अपने नाम शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है. उनके एक ओवर में  टेस्ट क्रिकेट इतिहास के अब तक के सबसे ज्यादा रन गए हैं. 

मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 416 रन पर सिमटी गई है जिसमें सबसे ज़्यादा रन ऋषभ पंत (146 रन) ने बनाए. वहीं इंग्लैंड की ओर से सबसे ज़्यादा विकेट जिमी एंडरसन (5 विकेट) ने झटके. स्टुअर्ट ब्रॉड जब गेंदबाजी के लिए आए तो भारतीय टीम के 9 विकेट गिर चुके थे.

IND Vs ENG Test: ऋषभ पंत ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक, अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

कैसा रहा था ब्रॉड का ओवर

उन्होंने सबसे पहली गेंद बाउंसर फेंकी जिस पर बुमराह ने हुक शॉट खेलकर चौका लगा दिया. फिर उन्होंने पूरी रफ्तार लगाकर ऐसी बाउंसर डाली जो बल्लेबाज और विकेटकीपर दोनों के ऊपर से निकल गई. अंपायर ने इसे वाइड कगार किया और 4 रन भी शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने एक और बाउंसर डाली जो नो बॉल साबित हुई, इस पर उन्होंने विकेटकीपर के सिर के ऊपर से छक्का लगा दिया. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने 4, 4, 6, 1 रन जड़े.

युवराज के 6 छक्के याद आ गए 
   
आपको बता दें कि बुमराह ने इस ओवर में 35 रन बनाकर  वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. ब्रायन लारा ने एक ओवर में रॉबिन पीटरसन के खिलाफ जहानिसबर्ग में 28 रन बना दिए थे.  

इंग्लैंड से वनडे और टी- 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, Rohit Sharma होंगे कप्तान

स्टुअर्ट ब्रॉड के आज के टेस्ट मैच में शर्मनाक रिकॉर्ड के बाद अब वो फिर से ट्रोल हो रहे हैं. कुछ लोगों ने युवराज सिंह के साल 2007 के  6 छक्कों से आज के दिन को जोड़ दिया है. आपको बता दें स्टुअर्ड ब्रॉड ही वे ही गेंदबाज़  हैं जिनकी गेंदों पर युवराज सिंह ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे. हालांकि वो एक टी-20 मैच था.

मजबूत स्थिति में टीम इंडिया

5 वें टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ पंत 98/5 से 338/7 तक भारत की रिकवरी का नेतृत्व किया. पंत ने जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 222 रन की शानदार साझेदारी निभाई. उनकी इस साझेदारी के जरिए सचिन-अज़हरुद्दीन के रिकॉर्ड की बराबरी की है. दूसरे दिन भारत की पारी 416 रन पर सिमटी है.

IND Vs ENG Test: ऋषभ पंत ने लगाया शतक, खुशी से झूम उठे कोच राहुल द्रविड़   

पंत ने 111 गेंदों में 146 रन बनाए, वहीं जडेजा ने 194 गेंदों में 104 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह 16 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे.वहीं लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 16 रन पर 1 विकेट है. बुमराह ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज लीस को आउट कर दिया है.

विदेशी धरती पर जडेजा का पहला शतक, बर्मिंघम में पहली बार भारत 400 के पार

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.