Ind Vs ENG Test: कोहली को छमिया, एंडरसन को बुजुर्ग... हो क्या गया है वीरेंद्र सहवाग को?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 05, 2022, 12:03 PM IST

वीरेंद्र सहवाग की फिसली जुबान

Virender Sehwag Comments: वीरेंद्र सहवाग विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ बिंदास कॉमेंट्री के लिए भी जाने जाते हैं. विराट कोहली पर किए उनके कमेंट की जमकर आलोचना हो रही है. हालांकि, सहवाग इन सबसे बेफिक्र हैं और अब उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एंडरसन पर शर्मनाक टिप्पणी की है. 

डीएनए हिंदी: भारत औऱ इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम टेस्ट में खिलाड़ियों के खेल के साथ दूसरी चीजों की भी चर्चा हो रही है. पहले विराट कोहली और जॉनी बेयरेस्टो के बीच मैदान पर तू-तू मैं-मैं देखने को मिली थी और फिर कॉमेंट्री में सहवाग ने कोहली पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी. अभी यह विवाद खत्म भी नहीं हुआ है कि वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट के सफलतम गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर आपत्तिजनक बयान दे दिया है. सहवाग के इस बयान की भी काफी आलोचना हो रही है. 

Virat Kohli के बाद एंडरसन पर टिप्पणी 
तीसरे दिन के खेल के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली के मैदान पर लगातार भागते रहने पर निशाना साधा था और उनके लिए छमिया शब्द का प्रयोग किया था.उन्होंने कहा था कि कोहली छमिया की तरह डांस कर रहे हैं. उनके इस बयान की काफी आलोचना हो रही है. 

चौथे दिन के खेल के दौरान  एंडरसन एक कैच लपकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह सफल नहीं हो पाए तो सहवाग ने कह दिया 'बुजुर्ग एंडरसन' से लगता है नहीं हो पाएगा. बता दें कि एंडरसन 39 साल की उम्र में भी बेहद फिट हैं. उनकी फिटनेस की खासी तारीफ होती है. 

यह भी पढे़ं: PV Sindhu Birthday: 2 ओलंपिक मेडल विजेता शटलर के डांस मूव्स देख रह जाएंगे हैरान

जीत के करीब है टीम इंडिया 
भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 378 रनों  का लक्ष्य रखा है. इस विशाल लक्ष्य को पार कर पाना इंग्लिश टीम के लिए मौजूदा हालात में लगभग नामुमकिन लग रहा है. टीम इंडिया का टेस्ट मैच में रिकॉर्ड रहा है कि 350 से ज्यादा रनों की लीड के बाद टीम कभी हारी नहीं है. 

टीम इंडिया के गेंदबाज भी अच्छी फॉर्म में हैं. पिछले मैच  में बुमराह, शमी और सिराज की तिकड़ी ने 9 विकेट निकाले थे. तेज गेंदबाजों की इस तिकड़ी पर अब काफी कुछ टिका है. साथ ही, अच्छी बात यह भी है कि तेज गेंदबाजों के लिए एजबेस्टन की पिच मददगार रही है. 

यह भी पढे़ं: IND Vs ENG Test: जीत के लिए टीम इंडिया ने दिया 378 रनों का लक्ष्य, इतिहास बनाएगी इंग्लैंड?  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

virat kohli virender sehwag ind vs eng test ind vs eng team india england tour