इंग्लैंड को हराने के बाद किसे मिला टीम इंडिया का गोल्ड मेडल? ईशान किशन कैसे लूट ले गए महफिल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 30, 2023, 11:02 AM IST

ind vs eng who won the gold medal special mention for ishan kishan kl rahul fielding

वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में ईशान किशन ने पूरी महफिल अपने नाम की है, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

डीएनए हिंदी: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 100 रनों से हारकर अपनी लगातार छठी जीत दर्ज कर ली है. इसके साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली है. इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलिप ने हर बार की तरह इस बार भी गोल्ड मेडल दिया है. इसके अलावा उन्होंने ईशान किशन की भी जमकर तारीफ की है. चलिए जानते हैं कि टीम इंडिया में किसे इस बार मेडल मिला है और ईशान ने महफिल को कैसे अपने नाम किया. 

यह भी पढ़ें- अभी भी इंग्लैंड सेमीफाइनल में बना सकती है जगह, भारत के आगे फैलाना होगा हाथ  

दरअसल, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय फील्डिंग कोच हर मैच के बाद गोल्ड मेडल खिलाड़ियों को देते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. टी दिलिप ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल को गोल्ड मेडल दिया है. राहुल ने बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग करते हुए काफी शानदार कैच लपके है, जिसके बाद उन्हें गोल्ड मेडल मिला है. इसके अलावा कोच ने स्टेडियम में शानदार लाइट शो भी करवाया. 

ईशान किशन क्यों लूट ले गए महफिल

इंडियन क्रिकेट टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें कोच केएल राहुल को मेडल दे रहे है. इस वीडियो में फील्डिंग कोच टी दिलिप ने ईशान किशन को लेकर भी जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि ईशान के पास एक शानदार एनर्जी और स्पीड है, वो काफी शानदार खिलाड़ी है. उन्होंने फील्डिंग करते हुए कई रन बचाए. इस तरह ईशान किशन ने बिना मैच खेले पूरी महफिल अपने नाम कर ली है.  

ऐसा रहा मुकाबला

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी को न्योता दिया था. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन ही बना सकी. टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 87 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा सूर्यकुमार 49 और राहुल ने 39 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवरों में 129 रनों पर ही सिमट गई है. इसके साथ टीम इंडिया ने 100 रनों से भारी जीत दर्ज. वर्ल्ड कप 2023 नें भारत नेजीत की डबल हैट्रिक भी लगा ली है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ishan kishan KL rahul Indian Cricket Team ind vs eng icc odi world cup 2023