डीएनए हिंदी: गुवाहाटी में आज, 30 सितंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच (IND vs ENG) वार्म-अप मैच खेला जाना है. दोनों टीमों का यह पहला वार्म-अप मैच है. वर्ल्डकप की तैयारियों को अंतिम रूप देने को देख रही टीम इंडिया ने मुकाबले से पहले नेट्स में पसीना बहाया. अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय वर्ल्डकप स्क्वॉड में आए अश्विन ने नेट्स में बल्लेबाजी की भी प्रैक्टिस की. वह रिवर्स स्वीप शॉट खेलते नजर आए.
बल्लेबाजी में गहराई पर जोर
वर्ल्डकप स्क्वॉड की घोषणा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी में गहराई पर जोर दी थी. इसी वजह से अक्षर पटेल को वर्ल्डकप टीम में चुना गया था. हालांकि चोट का कारण वह वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में आए अश्विन से बल्लेबाजी में योगदान की उम्मीद की जा रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए अश्विन बल्लेबाजी पर जोर दे रहे हैं. इस वर्ल्डकप में गेंद के साथ उनका बल्ले से भी उनका योगदान अहम होगा.
वर्ल्डकप में कई टीमों के पास नंबर 10 तक बल्लेबाजी
वर्ल्डकप में हिस्सा लेने जा रही कई टीमों के पास नंबर 10 तक बल्लेबाजी है. उनमें प्रमुख नाम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया हैं. दोनों टीमों में ऑलराउंडरों की भरमार है. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की बात करें तो उनका लोअर ऑर्डर कमाल का है. क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद और मार्क वुड भी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास कैमरन ग्रीन और मार्कस स्टॉयनिस के रूप में दो लोअर ऑर्डर के विध्वंसक बल्लेबाज हैं. साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका का भी लोअर ऑर्डर मजबूत माना जा रहा है.
दोनों टीमों का वर्ल्डकप स्क्वॉड:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव.
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियम लिविंगस्टन, डेविड मलान, जो रूट, गस ऐटकिंसन, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, मार्क वुड और डेविड विली.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.