IND vs ENG 3rd Test: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा दोहरा शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

मोहम्मद साबिर | Updated:Feb 18, 2024, 03:48 PM IST

IND vs ENG 3rd Test, Yashasvi Jaiswal

IND vs ENG 3rd Test: भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है. इसके अलावा कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी के दौरान दोहरा शतक जड़ दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है. इस मैच में जायसवाल शतक लगाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. लेकिन चौथे दिन उन्होंने वापसी की और दोहरा शतक लगा दिया. जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ा है. इसके अलावा उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं. 


यह भी पढ़ें- अश्विन की वापसी को लेकर BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, राजकोट टेस्ट में होगी वापसी


इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दमदार दोहरा शतक जड़ दिया है. उन्होंने 230 गेंदों में 200 रन पूरे किए. जबकि उन्होंने 235 गेंदों में 12 छक्के और 14 चौकों की मदद से नाबाद 213 रन बनाए हैं. इसके अलावा जायसवाल ने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं. हालांकि जायसवाल पहली पारी में सिर्फ 10 रनों पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अपना दम दिखा दिया है. वहीं जायसवाल ने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा को भी पछाड़ दिया है. 

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक छक्के

20 जयसवाल बनाम इंग्लैंड 2024*
19 रोहित शर्मा बनाम साउथ अफ्रीका 2019
14 हरभजन सिंह बनाम न्यूजीलैंड 2010
11 नवजोत सिद्धू बनाम श्रीलंका 1994

भारत के लिए एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के

10 यशस्वी जयसवाल बनाम इंग्लैंड राजकोट 2024 *
8 नवजोत सिद्धू बनाम श्रीलंका लखनऊ 1994
8 मयंक अग्रवाल बनाम बांग्लादेश इंदौर 2019

एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के

12 यशस्वी जयसवाल बनाम इंग्लैंड राजकोट 2024*
12 वसीम अकरम बनाम ज़िम्बाब्वे शेखुपुरा 1996
11 मैथ्यू हेडन बनाम ज़िम्बाब्वे पर्थ 2003
11 नाथन एस्टल बनाम इंग्लैंड क्राइस्टचर्च 2002
11 ब्रेंडन मैकुलम बनाम पाकिस्तान शारजाह 2014
11 ब्रेंडन मैकुलम बनाम श्रीलंका क्राइस्टचर्च 2014
11 बेन स्टोक्स बनाम अफ्रीका केप टाउन 2016
11 कुसल मेंडिस बनाम आयरलैंड गाले 2023

भारत के लिए दूसरी पारी में दोहरा शतक

203* मंसूर अली खान पटौदी बनाम इंग्लैंड दिल्ली 1964
200* दिलीप सरदेसाई बनाम वेस्टइंडीज मुंबई 1965
220 सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन 1971
221 सुनील गावस्कर बनाम इंग्लैंड द ओवल 1979
281 वीवीएस लक्ष्मण बनाम ऑस्ट्रेलिया कोलकाता 2001
212 वसीम जाफ़र बनाम वेस्टइंडीज सेंट जॉन्स 2006
200* यशस्वी जयसवाल बनाम इंग्लैंड राजकोट 2024

टीम इंडिया ने की पारी घोषित

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में अपनी पारी को घोषित कर दिया है और इंग्लैंड के सामने 557 रनों का लक्ष्य रखा है. टीम के लिए जायसवाल ने नाबाद 214 रन बनाए और सरफराज खान ने नाबाद 68 रन बनाए है. वहीं शुभमन गिल अपने शतक से चूक गए और 91 रनों पर रनआउट हो गए थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

yashasvi jaiswal yashasvi jaiswal double century ind vs eng 3rd test india vs england