Ind vs Ire T20: पहले टी20 मुकाबले में भिड़ेंगे भारत और आयरलैंड, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 17, 2023, 11:35 AM IST

Ind vs Ire 1st t20: भारतीय टीम आयरलैंड में टी20 सीरीज खेलने के लिए पहुंच चुकी है. सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा.

डीएनए हिंदी: एशिया कप से पहले युवा भारतीय टीम इस समय आयरलैंड के दौरे पर है. यहां भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज होनी है. जिसका पहला मुकबला कल यानी 18 अगस्त को खेला जाएगा. युवा भारतीय टीम की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है. ऐसे में वेस्टइंडीज से हार झेलने के बाद सवालों के घेरे में खड़ी भारतीय टीम पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा. बता दें कि पिछले साल भारत ने आयरलैंड से बड़े आराम से टी20 सीरीज जीती थी.

18 अगस्त को होने वाले भारत आयरलैंड टी20 मुकाबले में जसप्रीत बुमराह बॉलिंग करते नजर आएंगे जो कि लंबे वक्त तक चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे. बुमराह का टीम में वापस आना भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 के पहले एक राहत की खबर है. आयरलैंड के खिलाफ बुमराह को अच्छी प्रैक्टिस करने का भी मौका मिल जाएगा. आयरलैंड से होने वाले भारत के सारे मुकाबले डबलिन में होंगे.

यह भी पढ़ें- चोट ठीक होने के बाद भी बुमराह नहीं खेल पाएंगे मैच, अब ये बड़ी वजह बनेगी वापसी की राह में रोड़ा

कितने बजे शुरू होगा मैच 

भारत और आयरलैंड के बीच होने वाला पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इतना ही नहीं, अन्य दोनों टी20 मुकाबले भी इसी समयानुसार होंगे. 

कहां लाइव देखें मैच

अगर आप भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच देखना चाहते हैं, तो बता दें कि भारत में टीवी पर स्पोर्ट्स 18 पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा. साथ ही मोबाइल या लैपटॉप पर आप इस मैच को जियो सिनेमा ऐप या वेबसाइट पर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें- 11 महीने बाद बुमराह ने डाली पैरतोड़ यॉर्कर, जनता बोली, 'आराम से बूम-बूम भाई'  

ये रहे दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत: जसप्रीत बुमराह (C), ऋतुराज गायकवाड़ (VC), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (WC), जितेश शर्मा (WC), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (C), एंड्रयू बालबर्नी, रॉस एडेयर, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, फियोन हैंड, लोर्कन टकर (WC), मार्क एडेयर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, थियो वैन वोर्कॉम, बेंजामिन व्हाइट, क्रेग यंग. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.