डीएनए हिंदी: भारत ने द विलेज, मालाहाइड, डब्लिन में खेले गए T20 मैच में आयरलैंड को 4 runs से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. टीम इंडिया इस मैच में बहुत मुश्किल से जीत पाई है और आयरलैंड की टीम ने अंतिम समय तक कोशिश की थी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.0 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए थे. जवाब में 226 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 20.0 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) मैन ऑफ द मैच रहे. इस मैच में उन्होंने अपने करियर का पहला शतक लगाया है.
Deepak Hooda और Sanju Samson की आतिशी पारी
दीपक हुड्डा (57 में 104) और संजू सैमसन (42 में 77) की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए एक साथ 176 रन जोड़े थे. यह अब तक टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी भारतीय जोड़ी की सबसे अधिक रनों की पार्टनरशिप है. हुड्डा ने पहले 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर शतक भी लगाया. संजू सैमसन ने शुरुआत में जमने के बाद तूफानी खेल दिखाया और 42 गेंदों में 77 रन बना डाले.
हालांकि, चिंता की बात यह है कि इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल जैसे बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज भी आयरलैंड के बैटर्स पर दबाव नहीं बना सके और भारत को जीत के लिए आखिरी गेंद का इंतजार करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: IND vs IRE: दीपक हुड्डा ने T-20 में लगाया अपना पहला शतक
गेंदबाजों ने किया निराश
हुड्डा और सैमसन के बेहतर प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने रनों का पहाड़ खड़ा किया था लेकिन गेंदबाज आयरिश बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में पूरी तरह से नाकाम रहे थे. पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार की पॉल स्टर्लिंग ने जोरदार पिटाई कर दी थी.
भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और उमरान मलिक चारों प्रमुख गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा ओवर से रन दिए थे. इस मैच में उमरान मलिक ने टी-20 करियर का पहला विकेट जरूर लिया है. अक्षर पटेल किफायती रहे लेकिन उन्होंने सिर्फ 2 ओवर ही फेंके. भुवी, पटेल और बिश्नोई को भी एक-एक विकेट मिला था.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली को प्रपोज कर चुकी क्रिकेटर के साथ लंच पर गए सचिन तेंदुलकर के लाडले
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.