डीएनए हिंदी: बेंगलुरु के एन चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को अपने लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में 160 रन से रौंद दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के शतक के अलावा, विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 410 रन बनाए, 411 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 47.5 ओवर में ही 250 रन पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ भारतीय टीम का इस वर्ल्डकप में अजेय रहने का सिलसिला बरकरार रहा.
ये भी पढ़ें: राहुल ने ठोक दिया तूफानी शतक, टूट गया रोहित, विराट और सहवाग का रिकॉर्ड
पहली बार वनडे में 9 बॉलर्स के साथ जीता भारत
इस मुकाबले में भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज गेंदबाजी करते हुए नजर आए और न ही सिर्फ गेंदबाजी की बल्कि विकेट भी चटकाए. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने नीदरलैंड्ल के खिलाफ एक एक विकेट हासिल किया. वनडे क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले भारतीय टीम ने 3 बार 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था और तीनों बार हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भी भारतीय टीम ने 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और चेन्नास्वामी में कहानी बदल गई.
केएल राहुल ने जड़ा वर्ल्डकप में सबसे तेज शतक
केएल राहुल ने इस मैच धमाकेदार बल्लेबाजी और सबसे तेज वनडे शतक जड़ दिया. राहुल ने सिर्फ 62 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए. वनडे करियर के ये उनका सातवां शतक है. राहुल भारत की ओर से वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. इससे पहले रोहित शर्मा ने इसी वर्ल्डकप में अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 63 गेंद में शतक जड़ा था. राहुल के अलावा वीरेंद्र सहवाग ने 81 और विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2011 में 83 गेंद में शतक जड़ा था.
विराट और रोहित ने चटकाए विकेट
नीदरलैंड्स जब 411 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो सिराज ने अपने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को सफलता दिला दी. अब तक अपने सभी मैचों में गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों की निंद उड़ाने वाले मोहम्मद शमी को कोई सफलता नहीं मिली तो रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस मैच में विकेट चटकाए. यही नहीं इस मैच में भारत ने 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. रोहित शर्मा ने तो सिर्फ 5 गेंद फेंकी और आखिरी विकेट लेकर टीम के नाम जीत लिख दी. विराट कोहली ने 3 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.
वर्ल्डकप में भारत की लगातार 9वीं जीत
भारतीय टीम ने आज नीदरलैंड्स को 160 रन से हराकर वर्ल्डकप में लगातार 9वीं जीत हासिल की. टीम इंडिया ने इस वर्ल्डकप में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया को हराकर की थी. उसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका को भी मात दी. टीम इंडिया अंक तालिका में 18 अंकों साथ पहले स्थान पर रही.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.