KL Rahul 100: राहुल ने ठोक दिया तूफानी शतक, टूट गया रोहित, विराट और सहवाग का रिकॉर्ड

विवेक कुमार सिंह | Updated:Nov 12, 2023, 07:06 PM IST

ind vs ned kl rahul smashed Fastest century for India in World Cups shreyas iyer aslo hits century

India vs Netherlands: वर्ल्डकप 2023 के लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला जमकर गरजा, जिसमें अय्यर और राहुल ने शतक जड़ दिया.

डीएनए हिंदी: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप का 45वां मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां भारतीय बल्लेबाजों ने आतिशी पारी खेलते हुए नीदरलैंड्स के सामने 411 रन का लक्ष्य रख दिया है. केएल राहुल ने तो वनडे वर्ल्डकप में भारत के लिए सबसे तेज शतक जड़ दिया. उन्होंने सिर्फ 62 गेंद में अपना शतक पूरा किया और रोहित शर्मा, सहवाग और विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. राहुल को जब शतक के लिए 11 रन चाहिए थे तो उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया और वनडे वर्ल्डकप में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने गए. राहुल ने रोहित शर्मा के 63 गेंदों में जड़े गए शतक के रिकॉर्ड तो तोड़ा. 

ये भी पढ़ें: दिवाली पर रोहित शर्मा की आतिशबाजी, वर्ल्डकप के सारे बड़े रिकॉर्ड हुए ध्वस्त  

केएल राहुल के वनडे करियर का 7वां शतक है. उन्होंने 62 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से यह कारनामा किया. राहुल इस मैच में शुरू से ही तेज बल्लेबाजी कर रहे थे. जैसे ही 40 ओवर हुए और उनकी साझेदारी श्रेयस अय्यर के साथ 150 से अधिक की हुई राहुल ने अपना गियर चेंज किया और 62 गेंदों में शतक पूरा कर लिया. इससे पहले वनडे वर्ल्डकप में रोहित शर्मा ने 63 गेंद, वीरेंद्र सहवाग ने 2007 वर्ल्डकप में बरमुडा के खिलाफ 81 और विराट कोहली ने 2011 वर्ल्डकप में बांग्लादेश के खिलाफ 83 गेंद में शतक जड़ा था. रोहित शर्मा का शतक भी इसी वर्ल्डकप में अफगानिस्तान के खिलाफ आया था. 

वनडे में राहुल के कमाल के आंकड़े

राहुल ने 70 मैचों की 66 पारियों में 2638 रन बनाए हैं. उन्होंने इस वर्ल्डकप में इससे पहले कई महत्वपूर्ण पारी खेली है और एक बार 97 के स्कोर तक भी पहंचे लेकिन इस बार राहुल शतक जड़ने में कामयाब रहे. साल 2016 में वनडे डेब्यू करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का स्ट्राइक रेट 88 के आसपास का है लेकिन जरूरत पड़ने पर वह वनडे में भी 150 की स्ट्राइक रेट से रन सकते हैं. 

राहुल के साथ अय्यर का भी शतक

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल से धमाकेदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले 10 ओवर में ही टीम इंडिया को 90 के पार पहुंचा दिया. दोनों अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट हुए तो विराट कोहली और अय्यर ने जिम्मा संभाला. कोहली भी अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट हो गए. इसके बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने क्रीज पर कदम रखा और शतक पूरा करने के बाद ही दम लिया. अय्यर 128 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 94 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के लगाए. राहुल 102 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 64 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 11 चौके और 4 छक्के लगाए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

KL Rahul 100 world cup 2023 World Cup Fastest 100 IND vs NED rohit sharma virat kohli