डीएनए हिंदी: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) में जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत की है. पाकिस्तान को सुपर-12 के मुकाबले में हराने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी सिडनी पहुंच चुकी हैं. बारिश के बाद भी टीम ने पहला प्रैक्टिस सेशन पूरा किया है. प्रैक्टिस सेशन में स्टार तेज गेंदबाजों के साथ ही सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या भी नहीं नजर आए. ऐसा लग रहा है कि नीदरलैंड्स के खिलाफ अगले मैच में इन दोनों स्टार बल्लेबाजों को आराम दिया जा सकता है.
Rohit Sharma-KL Rahul ने नेट्स पर जमकर किया अभ्यास
प्रैक्टिस सेशन की बात की जाए तो सिडनी में रुक-रुककर बारिश हो रही है. टीम ने बारिश के बाद भी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. नेट्स पर केएल राहुल और रोहित शर्मा को जमकर पसीना बहाते देखा गया था. दोनों ही खिलाड़ियों का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ खामोश रहा था. स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी अभ्यास किया है.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी. अश्विन और चहल ने दिनेश कार्तिक और केएल राहुल के लिए गेंदबाजी भी की. प्रैक्टिस सेशन के दौरान हेड कोच राहुल द्रविड़ और बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: भारत से हार के बाद पाकिस्तान में बवाल, बाबर आजम की जाएगी कप्तानी?
विराट कोहली ने भी नेट्स पर बहाया पसीना
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने प्रैक्टिस सेशन में ब्रेक नहीं लिया और उन्होंने काफी देर तक अभ्यास किया था. पाकिस्तान के खिलाफ 1 रन पर रनआउट होने के बाद दिनेश कार्तिक के लिए भी आने वाले मैच में परफॉर्मेंस का प्रेशर है. उन्होंने भी नेट्स पर काफी प्रैक्टिस की और कई अच्छे शॉट्स लगाते दिखे थे. उन्होंने भी बल्लेबाजी के साथ थ्रो डाउन की भी प्रैक्टिस की है. नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय टीम को अपनी कई कमजोरियों को दूर करना होगा. दोनों ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल का फॉर्म में लौटना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों के लिए अग्निपरीक्षा, लाइव टेलीकास्ट की सारी डिटेल जानें यहां
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.