डीएनए हिंदी: एशिया कप के अपने दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने नेपाल को हराकर सुपर 4 में जगह पक्की कर ली है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में अपने सभी विकेट गंंवाकर 230 रन बनाए. भारतीय टीम जब बल्लेबाजी करने आई तो बारिश शुरू हो गई. बारिश रुकी तो उन्हें 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य मिला. रोहित और शुभमन गिल ने इस लक्ष्य को 20.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सुपर 4 में जगह बना ली है.
IND vs NEP live Updates यहां पढ़ें
रोहित और गिल ने अर्धशतक ने भारत को दिलाई जीत
भारतीय टीम ने 145 रन के लक्ष्य को 20.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया. रोहित शर्मा 74 और शुभमन गिल 67 रन बनाकर नाबाद रहे.
बारिश के बाद वापस खेल शुरू हुआ तो रोहित और गिल ने तेजी से रन बनाना शुरू किया और 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 96 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 53 और शुभमन गिल 41 रन बनाकर नाबाद हैं.
भारतीय टीम के सामने 231 रन का लक्ष्य
नेपाल की टीम 48.2 ओवर में 230 रन पर ऑलआउट हो गई है. आसिफ शेख ने 58 और सोमपाल कामी ने 48 रन के बेहतरीन पारियां खेली. इसके अलावा गुलशन झा, दिपेंद्र सिहं और कुसल भुर्तेल ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. जिसकी बदौलत नेपाल 230 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. भारत के लिए मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट हासिल किए. शमी, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर ने भी 1-1 विकेट चटकाए.
40 ओवर बाद भी भारतीय गेंदबाजों पर दबाव
40 ओवर में नेपाल ने 184 रन बना लिए हैं और उनके 4 विकेट अभी भी सुरक्षित हैं. अब तक रवींद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने 10 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट और शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट हासिल किया है. दिपेंद्र सिंह 28 और सोमपाल कामी 18 रन बनाकर नाबाद हैं.
पल्लेकल में शुरू हुई बारिश, मैच रुका
37.5 ओवर के खेल के बाद पल्लेकल में तेज बारिश शुरू हो गई और इस बार खेल को रोकना पड़ा. इससे पहले कई बार बारिश आई लेकिन कुछ सेकेंड के लिए थी, जिसकी वजह से अंपायर्स ने खेल जारी रखा. नेपाल ने 37.5 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 178 रन बना लिए हैं. दिपेंद्र सिंह 27 और सोमपाल कामी 11 रन बनाकर नाबाद हैं.
134 स्कोर पर नेपाल की आधी टीम आउट
नेपाल के सलामी बल्लेबाजी आसिफ शेख की अर्धशकीय पारी की बदौलत टीम ने 130 का स्कोर पार कर लिया है. हालांकि 30वें ओवर में वह सिराज की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. नेपाल ने 30 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 134 रन बना लिए हैं.
20 ओवर में नेपाल का स्कोर 90 के पार
पिछले 10 ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने रनरेट पर ब्रेक लगाने में सफलता हासिल की है. 20 ओवर में नेपाल ने 3 विकेट गंवाकर 93 रन बना लिए हैं. आसिफ शेख 38 और कप्तान रोहित पौडेल 5 रन बनाकर अभी आउट हुए हैं.
8 ओवर में नेपाल ने बिना विकेट गवांए बनाए 42 रन
भारतीय गेंदबाजों को खेलने में नेपाली बल्लेबाजों को कोईा परेशानी होती नजर नहीं आ रही है. नेपाल ने भारत के खिलाफ पहले 8 ओवर में बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए हैं. कुशाल भुर्तेल 22 और आसिफ शेक 16 रन बनाकर नाबाद हैं.
पहले दो ओवर में भारतीय फील्डर्स ने छोड़े दो कैच
टीम इंडिया के गेंदबाजों को एशिया कप 2023 में पहली बार गेंदबाजी करने का मौका मिल रहा है. शमी और सिराज ने पारी की शुरुआत की और दोनों ओवर में एक एक कैच का मौका था लेकिन दोनों बार मौके छूट गए.
यह भी पढ़ें- ईशान किशन या के एल राहुल में से कौन खेलेगा? टीवी पर भिड़ गए कैफ और गंभीर
बुमराह बने पापा, शमी को मिला मौका
जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में आज मोहम्मद शमी को टीम में मौका मिला है. भारतीय टीम इस प्रकार है:- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2023: इन खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस से खफा सुनील गावस्कर, लगाई फटकार
नेपाल की टीम- कुशल भुर्तेल (कप्तान), आसिफ शेख, रोहित पौडेल, भीम शारकी, सोमपाल कामी, गुलशन झा, दीपेंद्र सिंह, कुशल मल्ला, संदीप लमिछाने, करन केसी, ललित राजबंशी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.