IND vs NZ 1st ODI: कुलदीप या चहल, जानें कैसी होगी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग 11

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 18, 2023, 06:55 AM IST

ind vs nz 1st odi team india predicted playing 11 for india vs new zealand odi yuzvendra chahal kuldeep yadav

IND vs NZ 1st ODI Predicted Playing 11: हैदराबाद में खेले जाने वाले पहले वनडे में भारत की 11 में कई बदलाव हो सकते हैं. जानें कैसी होगी आज की 11.

डीएनए हिंदी: श्रीलंका (IND vs SL ODI) का वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ करने वाली भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड (IND vs NZ) से अपने घर पर दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल कई खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं है. अक्षर पटेल (Axar Patel) और केएल राहुल (KL Rahul) को इस सीरीज (India vs New Zealand ODI Series 2023) से रेस्ट दिया गया है तो अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी टीम से बाहर हैं. ऐसे में अब सवाल ये है कि वो कौन से 11 खिलाड़ी हैं जो पहले वनडे के लिए प्लेइंग 11 में शामिल होंगे. 

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी के लिए रोहित शर्मा करेंगे त्याग, इशारों में दिए बड़े बदलाव के संकेत

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कंफर्म किया है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ही उनके साथ ओपनिंग करेंगे और केएल (Kl Rahul) की जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में डाइव लगाने के दौरान चोटिल हुए युजवेंद्र चहल के कंधे की चोट के बारे में अभी तक कोई अपडेट नहीं है. चोट की वजह से चहल आखिरी दोनों मुकाबलों से बाहर रहे थे. उनकी अनुपस्थिति में कुलदीप यादव का खेलना तय है जबकि अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर को आजमाया जा सकता है. 

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, श्रीकर भरत , शाहबाज अहमद और रजत पाटीदार.

वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, जैकब डफी, डग ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन और हेनरी शिपले. 

पहले वनडे के लिए भारत की संभावित इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IND vs NZ 1st ODI ind vs nz kuldeep yadav yuzvendra chahal rohit sharma ishan kishan