भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार 16 अक्टूबर को खेला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. लेकिन बारिश ने खलल डाल दी है, जिसकी वजह से लंच ब्रेक तक बिना टॉस के समय बीत गया है. इस बीच स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की कैंटीन को लेकर इमोशनल नजर आए हैं. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
बीसीसीआई ने केएल राहुल की एक वीडियो अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर की है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि राहुल एम. चिन्नास्वामी की कैंटीन को लेकर बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "यहां हर बार आना मेरे लिए बहुत खास होता है. अपने घरेलु मैदान पर आना किसी भी खिलाड़ी के लिए बेहद खास पल होगा और अगल आप वहां पले-बड़े हों. आपने अपने घरेलु मैदान पर बहुत सारा क्रिकेट खेला हो, तो ये आपके लिए खास लम्हा बन जाता है."
बता दें कि केएल राहुल ने बचपन से लेकर घरेलु क्रिकेट में रणजी ट्ऱॉफी तक चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला है. घरेलू क्रिकेट में राहुल कर्नाटक के लिए खेला करते थे, जिसका होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम ही है. राहुल अपने घरेलु मैदान पर करीब 6 साल बाद कोई टेस्ट खेलने वाले हैं. इसी वजह से राहुल काफी इमोशनल दिखे. उन्होंने स्टेडियम की कैंटीन में ब्रेकफास्ट को लेकर जिक्र किया है.
राहुल ने कहा, "मैंने यहां की कैंटीन और ग्राउंड के पीछे मौजूद क्लबहाउस में बहुत सारा समय बिताया हुआ है. मैं करीब पिछले एक साल या उससे ज्यादा समय से नहीं गया हूं. मुझे नहीं पता है कि वो जगह अभी भी वैसे ही है या बदल गई है." बता दें कि राहुल ने अब तक एम. चिन्नास्वामी में 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 65 की औसत से 195 रन बनाए हैं. हालांकि उन्होंने तीन पारियों में अर्धशतक जड़ा है. लेकिन वो यहां शतक लगाने में कामयाब नहीं हो सके हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st Test: क्या बारिश बिगाड़ेगी भारत-न्यूजीलैंड मैच का मजा? जानें कैसा है बेंगलुरु का मौसम
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.