IND vs NZ Highlights: न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत, 36 साल बाद किया बड़ा कारनामा; 8 विकेट से जीता मैच

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Oct 20, 2024, 12:47 PM IST

IND vs NZ 1st Test 

IND vs NZ Highlights: न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट हराकर इतिहास रच दिया है और 36 साल बाद ये बड़ा कारनामा किया है. वहीं टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की है. भारत ने कीवी टीम को 107 रनों की लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने 27.4 ओवर में पूरा कर लिया. टीम के लिए रचिन रवींद्र ने शानदार पारी खेली. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने इतिहास भी रच दिया है और 36 साल बाद बड़ा कारनामा किया है. दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया को भारतीय सरजमीन पर 36 साल बाद कोई टेस्ट मैच हराया है. इससे पहले चीम ने साल 1988 में भारत को उसके घर में हराया था. 

टीम इंडिया ने दिया 107 रनों की टारगेट

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 107 रनों की लक्ष्य दिया था. इस छोटे से टारगेट को कीवी टीम ने 27.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर चेज कर दिया है और सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है. न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र 46 गेंदों में नाबाद 39 रनों की पारी खेली. इसके अलावा विल यंग ने 76 गेंदों में 48 रनों की दमदार पारी खेली और दोनों के बीच 75 रनों की अटूट साझेदारी भी हुई. टॉम लेथम 0 और डेवोन कॉनवे 17 रन बना सके. न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया है. 

ऐसी रही टीम इंडिया की दोनों पारी

टीम इंडिया ने पहली पारी में सिर्फ 46 रन बनाए थे. टीम के लिए पंत ने 20 रन जड़े थे. उसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में दमदार वापसी की है और कुल 462 रन बना दिए. टीम के लिए सरफराज खान ने 150, ऋषभ पंत ने 99, विराट कोहली ने 70 और रोहित शर्मा ने 52 रनों की जबरदस्त पारियां खेलीं. दूसरी पारी के बाद टीम सिर्फ 107 रनों की ही बढ़त निकाल पाई.

ऐसी रही न्यूजीलैंड की दोनों पारी

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रनों का स्कोर बना दिया और भारत से 354 रनों की बढ़त बना ली. टीम के लिए रचिन रवींद्र ने 134 रनों की पारी खेली. इसके अलावा डेवोन कॉनवे ने 91 रन बनाए. वहीं टिम साउदी ने 73 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली. हालांकि दूसरी पारी में टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर टारगेट चेज कर दिया और 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.  

इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

कीवी टीम के लिए मेट हेनरी ने मैच में सबसे ज्यादा 8  विकेट अपने नाम किए. विलियम ओ'रूर्के ने 6 विकेट, साउदी 2, अजाज पटेल 2 और ग्लेन फिलिप्स ने 1 विकेट अपने नाम किया. जबकि भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, कुलदीप, रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 और आर अश्विन ने 1 विकेट चटकाया.

यह भी पढ़ें- Jasprit Bumrah से भी बेहतर है ये पाकिस्तानी गेंदबाज, इस बॉलर के दावे ने मचाई सनसनी

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.