IND vs NZ: ऋषभ पंत ने स्टेडियम के बाहर पहुंचाया गेंद, 107 मीटर छक्का देख दंग रह गए ग्लेन फिलिप्स; देखें वीडियो

Written By मोहम्मद साबिर | Updated: Oct 19, 2024, 03:44 PM IST

Rishabh Pant ind vs nz 1st test

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ ऋषभ पंत ने 107 मीटर लंबा छक्का मार दिया है, जिसके बाद गेंद भी स्टेडियम के बाहर चली गई थी. वहीं पंत का ऐसा छक्का देखकर ग्लेन फिलिप्स दंग रह गए.

टीम इंडिया के स्टार विकेटीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 99 रनोंकी दमदार पारी खेली. हालांकि वो अपने शतक से चूक गए, लेकिन उनकी ये पारी सालों साल याद की जाएगी. एक बुरे वक्त में टीम के लिए 99 रन बनाना और एक लंबी साझेदारी निभाना काफी काबिले तारीफ है. लेकिन खास बात ये है कि पंत ने अपनी 99 रनों की पारी में एक ऐसा छक्का मारा, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए हैं. इतना ही नहीं ग्लेन फिलिप्स भी दंग रह गए. पंत ने 107 मीटर लंबा छक्का जड़ा था, जो स्टेडियम के बाहर चला गया. वहीं अब उस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है.

99 रनों के फेर में फंसे पंत

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 105 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 99 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 94.29 का रहा. हालांकि वो 99 रनों की फेर में फंस गए और अपने शतक से चूक गए. लेकिन उनकी ये पारी टीम के लिए काफी अहम साबित हुई और टीम ने मैच में शानदार वापसी की है. पंत ने अपनी इस पारी से एक ऐसी शॉट छक्का जड़ा है, जिसे देखने के बाद सभी हैरान रह गए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने गेंद को मैदान के बाहर ही पहुंचा दिया. 

पंत का छक्का देख हैरान हुए फिलिप्स

गौरतलब है कि भारतीय टीम की 86वें ओवर की तीसरी गेंद पर टिम साउदी के खिलाफ ऋषभ पंत ने 107 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया और गेंद भी मैदान के ऊपर चली गई. साउदी के खिलाफ पंत की शॉट और इतना लंबा छक्का देखकर कीवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स भी दंग रह गए हैं. वहीं फिलिप्स के रिएक्शन का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. 

टीम इंडिया ने बनाई बढ़त

टीम इंडिया ने 46 रनों पर ऑलआउट होने के बाद अपनी दूसरी पारी में दमदार वापसी की है. कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 402 रन बना दिए थे और काफी बड़ी बढ़त बना ली थी, जिसके बाद टीम इंडिया का एक पारी से हारना संभव लग रहा था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अपनी दूसरी पारी में भारत ने चौथे दिन के टी ब्रेक तक 82 रनों की बढ़त बना ली है. सरफराज खान ने 150 रन बनाए, इसके अलावा पंत 99, विराट कोहली 70 और रोहित शर्मा 52 रन बना सकें. 

यह भी पढ़ें- PAK vs ENG: घटिया सोच... Babar Azam के सपोर्ट में उतरा उनका 'दुश्मन', ट्रोलर्स की लगाई क्लास

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.