IND vs NZ: 99 के फेर में फंसे ऋषभ पंत, 10 साल बाद किसी भारतीय बल्लेबाज के साथ जुड़ा ये अनचाहा रिकॉर्ड

Written By कुणाल किशोर | Updated: Oct 19, 2024, 04:04 PM IST

ऋषभ पंत.

Rishabh Pant got out on 99: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में ऋषभ पंत महज 1 रन से शतक चूक गए. विलियम ओरूर्क की गेंद को पंत अपने विकेटों पर खेल गए.

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सिर्फ 1 रन से अपना सातवां टेस्ट शतक चूक गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में पंत 99 रन पर आउट हो गए. पंत जब सेंचुरी से एक रन दूर थे, तभी कीवी टीम के कप्तान टॉम लेथम ने विलियम ओरूर्क को अटैक पर वापस बुलाया. उनकी यह रणनीति काम कर गई. पंत बाहर की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद को अपने विकेटों पर खेल बैठे. उनके आउट होते ही एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया. पंत अपने टेस्ट करियर में सातवीं बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं.

10 साल बाद कोई भारतीय बल्लेबाज एक रन से चूका टेस्ट शतक

ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में 99 के फेर में फंसने वाले दसवें भारतीय खिलाड़ी हैं. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली दो बार महज 1 रन से टेस्ट शतक चूके थे. टेस्ट में 10 साल बाद कोई कोई भारतीय बल्लेबाज 99 पर आउट हआ है. पंत से पहले मुरली विजय के नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ा था. सलामी बल्लेबाज विजय 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 99 के फेर में फंसे थे.

पंत के विकेट ने मोड़ा मैच का रुख

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज (19 अक्टूबर) चौथा दिन है. टीम इंडिया पहली पारी में 46 रन पर सिमट गई थी. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाते हुए 356 रन की विशाल बढ़त बना ली थी. भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में जबरदस्त पटलवार किया और एक समय 3 विकेट के नुकसान पर 408 रन बना लिए थे. इसके बाद पहले सरफराज खान (150) और फिर पंत के विकेट ने मैच का रुख न्यूजीलैंड की ओर मोड़ दिया है. टीम इंडिया 77 रन से आगे हैं, लेकिन उसके टॉप-5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.