भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज यानी 16 अक्टूबर के बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा है. दोनों टीमों ने पहले मैच के लिए अपनी अपनी कमर कस ली है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ये सीरीज काफी अहम है. हालांकि इस मैच में बारिश अपनी खलल डाल सकती है और बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है. अब देखना ये है कि क्या बारिश फैंस का मजा किरकिरा करेगी या नहीं. आइए जानते हैं कि 16 अक्टूबर को बेंगलुरु में मौसम का हाल कैसा है.
कैस है बेंगलुरु में मौसम का हाल
भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ने की पूरी उम्मीद है. मौसम रिपोर्ट की माने तो बेंगलुरु में पूरे हफ्ते बारिश होगी. जबकि बुधवार और गुरुवार को पूरे दिन बारिश होने की संभावना है और येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. ऐसे में बारिश भारत-न्यूजीलैंड मैच का मजा किरकिरा कर सकती है.
भारत और न्यूजीलैड मैच के पहले दो दिन 40 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. जबकि तीसरे दिन 67 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है. 16 अक्टूबर यानी मैच के पहले दिन 100 प्रतिशत काले बादल छाए रहेंगे. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अत्याधुनिक जल निकासी व्यवस्था मौजूद है, जिससे हल्की फुल्की बारिश से कोई असर नहीं पड़ेगा. लेकिन अगर तेज तर्रार बारिश होती है, तो मैच में दिक्कत हो सकती है.
दोनों टीमों की पूरा स्क्वाड
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान),केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.
ट्रेवलिंग रिजर्व- हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.
न्यूजीलैंड- टॉम लैथम (कप्तान), केन विलियमसन, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, जैकब डफी, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), टिम साउदी और विल यंग.
यह भी पढ़ें- बाबर आजम के रिप्लेसमेंट Kamran Ghulam ने डेब्यू टेस्ट में काटा कदर, ऐसा करने वाले बनें 13वें बल्लेबाज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.