भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच कल यानी बुधवार 16 अक्टूबर को खेला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमें अपनी कमर कस रही है और दोनों अभ्यास कर रही हैं. भारत के लिए ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के लिहाज से काफी जरूरी है. क्योंकि टीम इंडिया को फाइनल खेलने के लिए ये सीरीज जीतनी होगी और अंक तालिका में अपना स्थान पक्का करना होगा. आइए जानते हैं कि इस सीरीज को आप फ्री में कब, कहां और कैसे देख सकते हैं और इसी लाइव स्ट्रीमिंग कहा होगी.
कब खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट बुधवार 16 अक्टूबर 2024 को सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देख सकेंगे भारत-न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज को आप टीवी पर भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं.
कहां होगी भारत-न्यूजीलैंड सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर होगी.
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान),केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.
न्यूजीलैंड- टॉम लैथम (कप्तान), केन विलियमसन, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, जैकब डफी, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), टिम साउदी और विल यंग.
यह भी पढ़ें- बाबर आजम पर लग चुका है शादी का झांसा देकर प्रेग्नेंट करने का आरोप, कहानी सुन चौंक जाएंगे आप
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.