भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का आज यानी 20 अक्टूबर को 5वां दिन का खेल खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 107 रनों का टारगेट दिया था. हालांकि बारिश के कारण मैच खेल कुछ देर में शुरू हुआ. लेकिन जब टीम इंडिया मैदान पर आई, तो स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नहीं नजर आए. उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे हैं. अब सभी के दिमाग में ये सोच रहे हैं कि क्या पंत चोटिल हो गए हैं. आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है.
ऋषभ पंत खेल के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे और उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था. लेकिन पंत बल्लेबाजी करने दोबारा मैदान पर आ गए थे. दरअसल, दूसरे दिन खेल के दौरान पंत के गेंद पैर के नीकैप पर लग गई थी, जहां पंत की सर्जरी हुई थी. हालांकि गेंद लगने के बाद नीकैप पर सूजन आ गई थी. रोहित ने बताया था कि एतिहातन तौर उनका रेस्ट बहुत जरूरी है.
5वें दिन क्यों नहीं खेले पंत
आपको बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट में 5वें दिन पंत मैदान पर नहीं है. दरअसल, पंत दूसरे दिन के खेल के दौरान चोटिल हुए थे और उसके बाद बल्लेबाजी करने मैदान पर आए थे. पंत ने 99 रनों की दमदार पारी खेली. हालांकि इस पारी के दौरान पंत को दर्द में भी देखा गया था. जब सरफराज आउट हो गए थे और केएल राहुल मैदान पर आए थे. फिर पंच ने एक रन दौड़कर लिया था. हालांकि इस दौरान पंत लंगड़ाते हुए दिखाई दिए थे. वहीं कयास लगाया जा रहा है कि पंत को आराम दिया गया, ताकि वो फिट रहे और जल्दी से रिकवर कर सकें.
7वीं बार नर्वस नाइंटीज का शिकार
ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट की दूसरी पारी में 99 रन ही बना सकी. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में पंत ने अब तक 62 पारियों खेली है, जिसमें से पंत 7 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं. हालांकि टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच गंवा दिया है और सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 से बढ़त बना ली है.
यह भी पढ़ें- एशिया कप 2024 में पाकिस्तानी गेंदबाज को महंगा पड़ा युवराज सिंह के चेले से भिड़ना, बीच मैदान पर हुई तीखी बहस
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.