IND vs NZ 2nd ODI: रायपुर में आई भारतीय गेंदबाजों की सूनामी, 15 रन पर ही ढेर हो गई न्यूजीलैंड की आधी टीम

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Jan 21, 2023, 03:07 PM IST

ind vs nz 2nd odi raipur mohammed shami siraj outstanding bowling india vs new zealand rohit Sharma

IND vs NZ 2nd ODI Raipur: रायपुर के शहीद वीर नरायण स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों के सामने कीवी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए हैं.

डीएनए हिंदी: रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला (India vs New Zealand 2nd ODI) खेला जा रहा है. पहले वनडे को जीतकर सीरीज में 1-0 के बढ़त बानने वाली टीम इंडिया ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कप्तान के इस फैसले को अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पहली ही गेंद पर सही साबित किया और फिन ऐलन (Finn Allen) को क्लीन बोल्ड कर चलता दिया. देखते देखते कीवी टीम के आधे बल्लेबाज 15 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. 

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मोहम्मद शमी ने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर फि ऐलन को आउट कर दिया. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने दूसरा झटका दिया. जब उन्होंने हेनरी निकल्स को शुभमन गिल के हाथों कैच करवाकर पवेलियन की राह दिखाई.  डेरिच मिचेल को शमी ने ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और तीसरी गेंद पर पवेलियन भेज दिया. दूसरे छोर पर डेवॉन कॉनवे जमने की कोशिश कर रहे थे लेकिन हार्दिक पंड्या ने अपनी ही गेंद पर उनका शानदार कैच लपक लिया और 15 के स्कोर पर चौथी सफलता दिला दी. 

कुत्ते की अजीबोगरीब हरकत, बल्लेबाज को रन आउट से बचाया फिर गेंद नॉन स्ट्राइकर को सौंपी

न्यूजीलैंड के विकेटों के गिरने का सिलसिला इसके बाद भी नहीं रुका. कप्तान टॉम लेथमने 17 गेंद जरूर खेली लेकिन 1 रन बनाकर आउट हो गए. अभी तक न्यूजीलैंड ने 56 के स्कोर पर 6 विकेट गवां दिए हैं. ग्लेन फिलिप्स 17 और मिचेल सेंटनर बिना खाता खोले क्रीज पर हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.