डीएनए हिंदी: टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के सबसे भूलक्कड़ खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम सबसे पहले आता है. कहा जाता है कि रोहित शर्मा कहीं भी कुछ भी भूल जाते हैं. रायपुर (Raipur ODI) में खेले जा रहे दूसरे वनडे (IND vs NZ 2nd ODI) के दौरान कप्तान ने टॉस तो जीत लिया लेकिन वह फैसला करना भूल गए कि उन्हें क्या करना है. टॉस के दौरान भारतीय खिलाड़ी भी मैदान पर मौजूद प्रैक्टिस कर रहे थे और रोहित की इस हरकत के बाद वह भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
भारतीय टीम को पूर्व कोच रवि शास्त्री के साथ मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ और दोनों टीमों के कप्तान पिच पर मौजूद थे. रोहित शर्मा ने सिक्का उछाला और उन्हीं के पक्ष में गिरा. इसके बाद जब रवि शास्त्री ने उनसे पूछा कि आप क्या करना चाहेंगे तो रोहित शर्मा भूल गए कि उन्हें क्या करना है. वो कुछ देर दिमाग पर जोर डालने के बाद बोले कि वह बॉलिंग करेंगे. जिसके बाद फैंस की हंसी नहीं रूकी और ट्वीटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई.
RCB Twitter Hacked: ट्विटर हैंडल हैक कर बदल दिया Royal Challengers Bangalore का नाम, कर रहे ऐसे ट्वीट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.