पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की हालत खराब है. पहले दो दिन के खेल के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने मैच अपनी मुट्ठी में कर ली है. दूसरे दिन (25 अक्टूबर) स्टंप्स तक कीवी टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 198 रन बना लिए हैं. उनके पास 301 रन की भारी भरकम बढ़त है. ग्लेन फिलिप्स और टॉम ब्लंडल क्रीज पर हैं. हार के कगार पर पहुंच चुकी टीम इंडिया अब भगवान भरोसे है. उसे चमत्कार या बारिश ही इस मैच में बचा सकती है.
शुरू में पुणे टेस्ट पर बारिश की आशंका जताई गई थी, लेकिन पहले दो दिन मौसम सुहावना रहा. इस मुकाबले के पहले दिन के आखिरी सेशन और दूसरे दिन की शुरुआत में बादल छाए हुए थे, मगर बारिश ने किसी प्रकार का खलल नहीं डाला. आज (26 अक्टूबर) तीसरे दिन का खेल होने वाला है. आइए जानते हैं पुणे के मौसम का मिजाज कैसा है.
पुणे वेदर रिपोर्ट
पुणे का आज का मौसम पहले दो दिन की तरह की साफ रहने वाला है. Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह में अच्छी धूप खिलेगी और तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. बारिश और बादल छाए रहन की संभावना सिर्फ 1 प्रतिशत ही है. वहीं ह्यूमिडिटी 70 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. पुणे के मौसम के मिजाज में दोपहर में भी ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. धूप खिली रहेगी, जबकि ह्यूमिडिटी गिरकर 42 प्रतिशत पर आ जाएगी.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली लड्डू बॉल पर हुए बोल्ड, लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ फिर खुली पोल, VIDEO
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.