डीएनए हिंंदी: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम (World's Largest Cricket Stadium) में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जमकर रन बरसाए. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक (International Century) जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए. बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में उन्होंने न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में नाबाद 126 रन की पारी खेली. इस पारी में गिल ने ऐसे शॉट्स खेले जिससे कफी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) तो कभी धोनी (MS Dhoni) की याद आ रही थी. लेग साइड में उनके छक्के धोनी की याद दिला रहे थे तो तेज गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से लंब और बेहतरीन शॉट्स देख सहवाग की याद आ रही थी. इसा पारी के भारत भारत के पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी जमकर तारीफ की तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें नया नाम दे डाला.
जूनियर्स के बाद अब सीनियर्स की बारी, हरमनप्रीत की सेना सनसनी मचाने के लिए तैयार, जानें पूरा शेड्यूल
रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए टी20 क्रिकेट से फिलहाल के लिए दूर हैं. उनकी अनुपस्थिति में युवा बल्लेबाजों को आजमाया जा रहा है. शुभमन गिल को टी20 क्रिकेट में ईशान किशन के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला और तीसरे टी20 में उन्होंने जबरदस्त पारी खेली. इस पारी के बाद विराट कोहली ने उन्हें भारत का चमकता हुए फ्यूचर बताया और उन्हें नया नाम भी दिया. विराट कोहली ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की जिसमें गिल उनसे शतक पूरा करके बाद गले मिल रहे हैं. विराट कोहली ने लिखा, 'सितारा, ये है (टीम इंडिया का) भविष्य'.
शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही साल 2019 में डेब्यू किया था लेकिन तब उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. शिखर धवन के खराब फॉर्म के बाद गिल की भारतीय टीम में एंट्री हुई और तब से वह छाए हुए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में अपना दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने सीरीज के पहले मुकाबले में ही 208 रन की पारी खेली थी और भारत वनडे सीरीज 3-0 से जीतने में सफल रहा था. गिल ने भारत के लिए 13 टेस्ट, 21 वनडे और 6 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनका वनडे में औसत 74 का है, जबकि टी20 में 40 और टेस्ट 32 का है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.