भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसे न्यूजीलैंड ने 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया है और ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है. इस घरेलू सीरीज के हारने के बाद रोहित शर्मा की काफी आलोचनाएं होनी शुरू हो गई हैं. क्योंकि भारत के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम क्लीन स्वीप हुई है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि टीम इंडिया के 5 गुनाहगार कौन है. आइए जानते हैं कि किन प्लेयर्स की वजह से टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है.
रोहित शर्मा
पहले नंबर पर कप्तान रोहित शर्मा का नाम है. रोहित शर्मा पहली पारी में 18 और दूसरी पारी में 11 रन ही बना सकें. रोहित की खराब फॉर्म मुंबई टेस्ट की हार का एक बड़ा कारण है. हालांकि मैच में खराब कप्तानी भी देखने को मिली है.
विराट कोहली
विराट कोहली भी अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. विराट पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन पर आउट हो गए. न्यूजीलैंड सीरीज में विराट का बल्ला शांत रहा है. मैच कहे या सीरीज विराट के फॉर्म में न होना भी एक बहुत बड़ा कारण है.
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल भी मुंबई टेस्ट में कुछ नहीं कर सकें. टीम इंडिया को उनसे एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी, जो वो पूरा नहीं कर पाएं. जायसवाल ने पहली पारी में 30 और दूसरी पारी में 5 रन ही बना सकें.
सरफराज खान
सरफराज खान ने मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 1 रन ही बना सकें. हालांकि नीचे क्रम पर सरफराज से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वो भी फ्लॉप हो गए. सरफराज के रन बनाने से टीम इंडिया को हार से नुकसान हुआ है.
आर अश्विन
आर अश्विन भी लिस्ट में है. क्योंकि अश्विन स्पिन फ्रैंडली पिच पर सिर्फ 3 विकेट ही ले सकें. हालांकि जब बैटिंग की बारी आई, तो अश्विन वहां भी फ्लॉप हो गए. दरअसल, चौथी पारी में टीम इंडिया को 26 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर अश्विन और सुंदर बैटिंग कर रहे थे. तब अश्विन ने गैर-जिम्मेदार वाली बैटिंग की और मुश्किल पिच पर रिवर्स स्वीप मारने लगे, जिसके बाद वो आउट भी हो गए. हालांकि अगर वो इस तरह की रिस्की शॉट न खेलते, तो टीम इंडिया को जीत मिल सकती थी.
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया के साथ बेईमानी? Rishabh Pant के विकेट पर हो रहा है बवाल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.