IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, इस धाकड़ ऑलराउंडर की हुई एंट्री

Written By कुणाल किशोर | Updated: Oct 20, 2024, 09:02 PM IST

भारतीय टीम.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया. इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में एक धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री हुई है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने एक धाकड़ ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया है.

इस खिलाड़ी को मिली जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री हुई है. सुंदर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मार्च 2021 में खेला था. वह अभी रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु की ओर से खेल रहे हैं. सुंदर ने दिल्ली के खिलाफ जारी रणजी मैच में तीसरे नंबर पर आकर 152 रन की धांसू पारी खेली थी. वहीं गेंदबाजी में भी सुंदर ने कमाल करते हुए 2 विकेट चटका दिए हैं.

25 साल के सुंदर के पास 4 टेस्ट मैचों का अनुभव है. उन्होंने गाबा टेस्ट में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी. यह उनका डेब्यू मैच ही था. सुंदर ने अपने पहले टेस्ट में छाप छोड़ते हुए अर्धशतक जमाया था और 4 विकेट लिए थे. टेस्ट क्रिकेट में सुंदर ने अब तक 65.25 की औसत से 299 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं उनके नाम 6 विकेट दर्ज हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एवं तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर.

ये भी पढ़ें: WTC फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी टीम इंडिया! न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद लगा जोर का झटका

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.