डीएनए हिंदी: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर कमेंट्री कर रहे हैं. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. गंभीर ने लाइव मैच के दौरान वनडे वर्ल्ड कप 2019 में टीम चुनने वाले चयनकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगा दिया हैं. चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
यह भी पढें- ग्रेस हैरिस ने टूटे बल्ले से जड़ दिया छक्का, खेली 136 रनों की पारी, देखें वीडियो
भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव मुकाबले के दौरान पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कमेंट्री के दौरान बात करते हुए एक बयान दिया है. गंभीर का कहना है कि 2019 वर्ल्ड कप की चयन समिति भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे खराब थी. उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा, "साल 2019 का मैनेजमेंट सबसे खराब था. आपने पूरे साल अंबाती रायडू को खिलाया और बिना किसी कारण के उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया." गंभीर अपने इस बयान के बाद सुर्खियों में आ गए हैं.
हार्दिक की जगह सूर्यकुमार यादव को मिला मौका
भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भी भेजा गया था. हालांकि हार्दिक चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को मौका दिया है. इसके अवाला रोहित ने शार्दुल की जगह मोहम्मद शमी को प्लेइंग इेलवन में शामिल किया है.
भारत और न्यूजीलैंड ने अपने-अपने सभी मैचों में दर्ज की जीत
भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप की शुरुआत बेहद शानदार रही है. टीम ने अपने शुरुआत चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. टीम ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया है. वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो टीम ने भी अपने चारों मुकाबले जीते है. टीम ने इंग्लैंड, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की है. इसके साथ ही दोनों टीमें अंक तालिका में टॉप-2 में शामिल हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच में जीतने वाली टीम शीर्ष पर रहेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.