भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, बोर्ड ने मगंलवार 29 अक्टूबर को मुंबई टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है. इससे पहले वो बतौर रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ थे. लेकिन रणजी ट्रॉपी 2024-25 के तीसरे राउंड के लिए उन्हें रिलीज कर दिया गया था. इसके अलावा हर्षित को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी चुना गया है. लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही अपना डेब्यू कर सकते हैं.
मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, हर्षित राणा न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 नवंबर को अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. दरअसल, राणा ने रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दमदार प्रदर्शन किया. राणा ने पहले 7 विकेट अपने नाम किए और उसके बाद 59 रनों की तेज तर्रार पारी भी खेली. वहीं राणा का बल्ले और गेंद से दमखम दिखाना काम आ गया है और वो डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
दिल्ली के कोच ने कही ये बात
पूर्व भारतीय सिलेक्टर और दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने कहा, "हर्षित राणा टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए बिल्कुल तैयार है. उनके लिए ये बहुत अच्छा होगा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेलें." इतना ही नहीं राणा ने असम के खिलाफ जीत के बाद कहा, "टीम मैनेजमेंट चाहता था कि मैं घरेलू क्रिकेट खेलूं और मुझे खुशी है कि मैंने इस मैच में गेंद के साथ साथ बल्ले से भी दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया."
न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा.
यह भी पढ़ें- मुंबई में गेंदबाज मचाएंगे धमाल या बल्लेबाज बोलेंगे हल्ला? जानें वानखेड़े की पिच रिपोर्ट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.