IND vs NZ: धर्मशाला में भारत की शानदार जीत, 20 साल बाद वनडे वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड को दी शिकस्त
IND vs NZ highlights World Cup 2023 india beat new zealand after 20 years virat kohli score 95
IND vs NZ: वर्ल्डकप 2023 के अहम मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर 20 साल बाद शानदार जीत हासिल की है.
डीएनए हिंदी: धर्मशाला में वर्ल्डकप 2023 के एक कांटे के मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत के बावजूद सिर्फ 273 रन बना सकी और ऑलआउट हो गई. 274 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया.
IND vs NZ Updates:
20 साल बाद भारत ने कीवी टीम को हराया
वनडे वर्ल्डकप में भारत ने 2003 के बाद न्यूजीलैंड को मात दी है और वर्ल्डकप 2023 में लगातार 5वीं जीत हासिल की है. भारतीय टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में पहली बार नंबर वन बन गई है. कीवी टीम दूसरे स्थान पर खिसक गई है. विराट कोहली अपने शतक से चूक गए और 95 रन बनाकर आउट हुए.
जीत के करीब भारत
भारतीय टीम 40 ओवर में 226 रन बना लिए हैं और जीत के लिए उन्हें अब सिर्फ 48 रन की जरूरत है. विराट कोहली 73 और रविंद्र जडेजा 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
केएल राहुल 27 रन बनाकर लौटे पवेलियन
भारतीय टीम को चौथा झटका लगा है. केएल राहुल 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें सैंटनर ने पवेलियन की राह दिखाई. अब भारतीय टीम ने 33वें ओवर में 185 रन बना लिए हैं और उन्हें जीत के लिए और 90 रन चाहिए.
160 के पार पहुंचा भारत
29 ओवर में भारत ने 160 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 17 और विराट कोहली 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अब तक 31 रन की साझेदारी हो चुकी है.
20वें ओवर में भारत ने बनाए 120
भारतीय टीम ने 20वें ओवर में 120 रन बना लिए हैं और उनके दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके हैं. कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं. दोनों ने 45 रन की साझेदारी कर ली है. कोहली 19 और अय्यर 27 रन बनाकर नाबाद हैं.
फर्गुसन ने दोनों ओपनर्स को भेजा पवेलियन
धमाकेदार शुरुआत के बाद लॉकी फर्गुसन ने भारतीय टीम के दोनों ओपनर्स को पवेलियन की राह दिखा दी है. उन्होंने रोहित को 46 और गिल को 26 के स्कोर पर पवेलियन भेजा. भारत ने 80 रन बना लिए हैं और विराट का साथ देने के लिए श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए हैं.
रोहित और गिल की तूफानी शुरुआत
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय टीम को तूफानी शुरुआत दी है. दोनों ने 8वें ओवर में भारत को 50 के पार पहुंचा दिया है. गिल 24 और रोहित 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने मिलकर अब तक 8 चौके और 2 छक्के लगाए हैं.
भारत के सामने 274 रन का लक्ष्य
आखिरी 10 ओवरों में भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 273 के स्कोर पर ढेर कर दिया है. मोहम्मद शमी ने 5 विकेट हासिल किया. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने 130 रन बनाए तो रचिन रविंद्र ने भी 75 रन की पारी खेली.
बुमराह को मिली मैच की पहली सफलता
मार्क चैपमैन को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर बुमराह ने मैच की पहली विकेट हासिल की है और न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिर गया है. 47 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 258 रन बना लिए हैं और उनके 4 बल्लेबाज अभी भी सुरक्षित हैं.
न्यूजीलैंड की आधी टीम आउट
ग्लैन फिलिप्स को आउट कर कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड की आधी टीम को आउट कर दिया है. उन्होंने 26 गेंदों में 23 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड ने 45वें ओवर में 244 रन बना लिए हैं. डेरिल मिचेल अभी भी 109 रन बनाकर अभी भी खेल रहे हैं.
डेरिल मिचेल का शतक पूरा
19 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए डेरिल मिचेल ने अपना शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए. उन्होंने 100 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. न्यूजीलैंड ने 41 ओवर में 222 रन बना लिए हैं और उनके 4 विकेट गिरे हैं.
कुलदीप ने टॉम लैथम को भेजा पवेलियन
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है. टॉम लैथम को कुलदीप यादव ने LBW कर पवेलियन भेज दिया है. दूसरे छोर पर डेरिल मिचेल 94 रन बनाकर नाबाद हैं. 37 ओवर में न्यूजीलैंड ने 205 रन बना लिए है और अब ग्लैन फिलिप्स बल्लेबाजी के लिए आए हैं.
भारत को मिली तीसरी सफलता
भारतीय टीम को तीसरी सफलता मोहम्मद शमी ने दिलाई है. हालांकि इससे पहले भारत को कई मौके मिले लेकिन खराब फील्डिंग ने न्यूजीलैंड के तीसरे विकेट की साझेदारी को 150 के पार पहुंचा दिया. शमी ने रचिन रविंद्र को 75 के स्कोर पर आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई. न्यूजीलैंड ने 34वें ओवर में 179 रन बना लिए हैं और डेरिल मिचेल के साथ टॉम लैथम क्रीज पर हैं.
डेरिल मिचेल का भी अर्धशतक पूरा
डेरिल मिचेल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 60 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. न्यूजीलैंड ने 131 रन बना लिए हैं और धीरे धीरे बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. अगर भारतीय गेंदबाज जल्द से जल्द इस पार्टनरशिप को नहीं तोड़ते तो न्यूजीलैंड 300 के पार आसानी से पहुंच सकता है.
रचिन रविंद्र ने पूरा किया अर्धशतक
शुरुआती दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल ने पारी संभाल ली है. रचिन ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है और टीम को 100 के पार पहुंचा दिया है. 23 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 110 रन हो चुका है. डेरिल मिचेल 38 और रविंद्र 50 रन बनाकर नाबाद हैं.
मोहम्मद शमी की धमाकेदार शुरुआत
वर्ल्डकप 2023 की अपनी पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी ने विकेट चटका दिया है. पहले चार मैचों में बाहर रहे शमी ने 9वें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाए जाने पर आते ही विल यंग को पवेलियन भेजा. न्यूजीलैंड ने 19 रन पर 2 विकेट खो दिए हैं.
सिराज ने दिलाई पहली सफलता
मोहम्मद सिराज ने तीसरे ओवर में डेवन कॉनवे को पवेलियन भेजकर भारत को पहली सफलता दिला दी है. कॉनवे 9 गेंद खलेकर खाता भी नहीं खोल सके.
सूर्या और शमी को मौका
भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. इसके पीछे की वजह रोहित ने बताया, "कल हमने ट्रेनिंग के दौरान देखा कि ओस जल्दी पड़ने लगी थी. हार्दिक चोटिल हैं, इसलिए शार्दुल को भी बाहर बैठना होगा. सूर्या और शमी प्लेइंग-XI में आए हैं."
2019 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया
2019 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था. कीवी टीम ने 239 रन के छोटे स्कोर को डिफेंड करते हुए टीम इंडिया को 18 रनों से मात दी थी. धर्मशाला में भारतीय खिलाड़ी उतरेंगे तो उनके जेहन में यह बात जरूर होगी. वे बदले के मूड में उतरेंगे. हालांकि यह भी नहीं भूलना चाहिए कि आईसीस इवेंट में भारत ने न्यूजीलैंड को पिछले 20 सालों में नहीं हराया है.
भारत के सामने सही टीम कॉम्बिनेशन चुनने की चुनौती
वर्ल्डकप 2023 में बेहतरीन लय में चल रही टीम इंडिया धर्मशाला में जब न्यूजीलैंड के सामने उतरेगी तो उनके सामने हार्दिक के रिप्लेसमेंट ढूंढने की बड़ी चुनौती होगी. कल नेट्स में सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए थे. उनका खेलना तय नहीं माना जा रहा है. वहीं ईशान किशन को मधुमक्खी ने डंक मार दिया था. ऐसे में मैनेजमेंट के सामने सही टीम कॉम्बिनेशन चुनने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.