Ind VS NZ T20 Series: हार्दिक पंड्या के होमग्राउंड पर भारत ने रचा इतिहास, मैच के साथ सीरीज भी टीम इंडिया के नाम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 01, 2023, 11:17 PM IST

Ind Vs NZ 3RD T20 Team Indi Won 

Ind Vs NZ 3RD T20 SCcorcard And Highlights: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 में हराकर सीरीज जीत ली है.

डीएनए हिंदी: भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज ( (Ind VS NZ T20 Series)) पर भी टीम इंडिया ने कब्जा कर लिया है.  अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले मुकाबले में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज की है. भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 235 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड को दिया. टीम इंडिया के लिए तूफानी ओपनर शुभमन गिल ने बेहतरीन शतक लगाया. इसके अलावा राहुल त्रिपाठी ने भी 44 रनों की उपयोगी पारी खेली थी. गेंदबाजी और फील्डिंग में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब था और यही वजह है कि पिछले 2 मुकाबले भले ही बराबरी के रहे हों लेकिन तीसरा मैच भारतीय टीम ने आसानी से जीत लिया. 

भारतीय गेंदबाजी के सामने बिखर गई न्यूजीलैंड की टीम 
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम हर क्षेत्र में अव्वल रही. बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने चैंपियन के अंदाज में प्रदर्शन किया. कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले ही ओवर में एक विकेट झटका और फिर अर्शदीप सिंह ने अपने 1 ओवर में 2 विकेट ले लिए. 7 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड के 4 खिलाड़ी वापस लौट चुके थे और 21 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई.

भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा और कीवी टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. कप्तान हार्दिक पंड्या ने 4 विकेट लिए जबकि अर्शदीप और शिवम मावी को भी 2 सफलताएं मिलीं. 

यह भी पढे़ं: सूर्या ने बल्ले के बाद फील्डिंग में भी दिखाया चमत्कार, लपके अविश्वसनीय कैच, देखें VIDEO

शुभमन गिल ने 54 गेंदों में ठोका शतक 
शुभमन गिल ने वनडे के बाद अब टी20 क्रिकेट में भी अपना लोहा मनवा लिया है. गिल ने महज 54 गेंदों में करियर का पहला टी20 शतक जड़ दिया. इस शतक के साथ उन्होंने रिकॉर्ड्स की भी झड़ी लगा दी है. वह टी20 क्रिकेट की सबसे कम पारियों में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही नाबाद 126 रनों की पारी खेलकर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सर्वाधिक निजी स्कोर का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम कर लिया है. अपनी तूफानी पारी में उन्होंने कीवी गेंदबाजों की खूब खबर ली और मैदान के हर ओर चौकों-छक्कों की बरसात की.  

यह भी पढ़ें: चैंपियन बेटियों के सम्मान में क्रिकेट के भगवान ने कही दिल छू लेने वाली बात, वीडियो में देखें कैसे बढ़ाया हौसला

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ind vs nz ind vs nz t20 series 2023 India vs New zealand arshdeep singh Hardik Pandya