Ind Vs NZ 3RD ODI: भारत ने 3-0 से किया क्लीन स्वीप, शानदार जीत के साथ वनडे रैंकिंग में भी बनी बादशाह 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 24, 2023, 09:36 PM IST

Ind Vs NZ 3RD ODI Scorecard and Highlights

Ind Vs NZ: न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में 90 रनों से हराकर भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बन चुकी है. टीम इंडिया ने लगातार 2 सीरीज क्लीन स्वीप किया.

डीएनए हिंदी: भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज (Ind Vs NZ ODI) का आखिरी मैच भी टीम इंडिया ने जीत लिया है. भारत ने 90 रनों से तीसरा और आखिरी मुकाबला जीत लिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया है. इस जीत के साथ भारत अब रैंकिंग में दुनिया की नंबर 1 वनडे टीम भी बन गई है. तीसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा. गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन रहा. कुलदीप यादव और शार्दूल ठाकुर ने टीम के लिए 3-3 विकेट लिए. 

90 रनों से टीम इंडिया ने जीता मैच, वनडे में बनी नंबर 1 टीम
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 385 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में कीवी टीम 50 ओवर में सिर्फ 295 रन ही बना सकी. पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शतक जड़ा. कप्तान के बल्ले से करीब 3 साल बाद यह शतक निकला है जबकि गिल का 4 मैच में यह तीसरा सैकड़ा रहा.
 

इस जीत के साथ टीम इंडिया लगातार दूसरी वनडे सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही है. इसके साथ ही अब वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम बादशाह बन गई है. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs NZ 3RD ODI: लॉर्ड शार्दूल ठाकुर का जलवा, एक ही ओवर में फिर चटकाए 2 विकेट 

बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी बनाए रखा दबाव 
न्यूजीलैंड की तरफ से ड्वेन कॉन्वे ने शतक लगाया और मुश्किल परिस्थितियों में जीवट के साथ खेले. टीम इंडिया ने मैच में कीवी टीम पर एक छोर से दबाव बनाए रखा था. दूसरी ही गेंद पर फिन एलन को हार्दिक पंड्या ने चलता किया. इसके बाद शार्दूल ठाकुर ने 26वें ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर मध्यक्रम की पारी चरमरा दी. शतकवीर कॉन्वे को आउट कर उमरान मलिक ने ब्रेकथ्रू दिलाई. कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए जबकि शार्दूल ठाकुर को भी 3 सफलता मिली. युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक ने 1-1 विकेट लिया.  

यह भी पढ़ें: Ind Vs NZ 3RD ODI: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आखिर कैसे लूट रहे हैं सारी महफिल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ind vs nz