डीएनए हिंदी: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. इस दौरान 33वें ओवर में कुलदीप यादव की तेज रफ्तार से डाली हुई गेंद पर डेरिल मिचेल चोटिल हो गए. कुलदीप की गेंद मिचेल के सीने पर लगी. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रही है. कुलदीप की तेज रफ्तार गेंज देखकर कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी हंसी नहीं रोक सके.
यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप 2019 की टीम को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान 33 ओवर की तीसरी गेंद 114 प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी है, जो किसी भी स्पिनर्स के लिहाज से काफी तेज है. यह गेंद बल्लेबाज डेरिल मिचेल के सीने पर लगी, जिसके बाद मिचेल को दर्द में भी देखा गया. इस गेंद पर बाद कप्तान रोहित शर्मा अपनी हंसी रोक नहीं पाए. दरअसल, कुलदीप गेंद की गति धीमी ही रखते हैं, लेकिन इस कुलदीप ने बेहद तेजी से गेंद फेंक दी. इसी वजह से रोहित शर्मा भी हंसने लगे थे.
महंगे साबित हुए कुलदीप यादव
भारतीय स्टार स्पिनर कुलदीप यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 10 ओवर फेंके हैं, जिसमें उन्होंने 7.30 की इकॉनमी से 73 रन दिए है और दो विकेट अपने नाम किया है. कुलदीप शुरुआत में काफी महंगे साबित हो रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने वापसी और 2 विकेट चटकाए.
अब तक ऐसा रहा मुकाबला
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी का न्योता दिया. न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब गई. लेकिन रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल की बीच अच्छी और काफी लंबी साझेदारी हुई. रचिन 75 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि डेरिल ने शानदार शतकीय पारी खेली. टीम ने 45 ओवरों तक 5 विकेट के नुकसान पर 245 रन बना लिए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.