Ind Vs NZ ODI: श्रीलंका के बाद कीवी टीम का भारत में होगा हाल बेहाल, खूंखार गेंदबाज हुआ सीरीज से बाहर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 08, 2023, 06:06 AM IST

Ind Vs NZ ODI Series

Ind Vs NZ Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज से पहले कीवी टीम को झटका लगा है. तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं.

डीएनए हिंदी: टीम इंडिया ने श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज जीत ली है और अब 3 वनडे मैचों की भी श्रृंखला है. 18 जनवरी से भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के साथ वनडे मैचों (Ind Vs NZ ODI Series) की सीरीज है. 18 जनवरी से यह सीरीज शुरू होने वाली है लेकिन इससे पहले ही कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोटिल होकर स्वदेश लौट रहे हैं. वह पाकिस्तान के साथ होने वाली वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे. 

मैट हेनरी हुए बाहर
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से पाकिस्तान से स्वदेश लौट रहे हैं. दूसरे टेस्ट के दौरान उन्हें चोट लगी थी और उन्होंने दर्द में ही बॉलिंग की थी. हालांकि अब कीवी टीम के कोच गैरी स्टीड ने इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि हेनरी वतन वापस लौटेंगे. वह भारत के साथ होने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि अब तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हो सका है. 31 साल के तेज गेंदबाज मैच हेनरी के नाम 65 वनडे में 116 विकेट हैं. भारत के खिलाफ 9 वनडे में उनके 15 विकेट हैं.

यह भी पढ़ें: Ind Vs SL: सूर्या के कहर और फिर गेंदबाजों के दम से भारत ने जीता मैच, सीरीज भी की अपने नाम

3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी कीवी टीम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला रायपुर और तीसरा इंदौर में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मुकाबले भी खेले जाएंगे.

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम: टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टिकनर, डैरेल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढ़ी. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs SL: सूर्या के कहर और फिर गेंदबाजों के दम से भारत ने जीता मैच, सीरीज भी की अपने नाम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.